5 May Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
Read: NEET Exam 2018 का ड्रेस कोड आप भी जान ले नहीं तो हो सकती है परेशानी
राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में विज्ञान, मानविकी, कला और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध के लिये चार शिक्षाविदों को विजिटर्स पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए गये ? उत्तर- राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद | ii).किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना 2017-18 से 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति प्राप्त हुई ? iii).हाल ही में किन दो रेलवे स्टेशनों को भारतीय रेलवे की “सबसे खूबसूरत” स्टेशन श्रेणी में पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ ? iv).चेन्नई आधारित ट्रांसजेंडर का नाम बताएं जिन्होंने 2018 मिस कोवागाम ब्यूटी पीजेंट टाइटल जीता ? v).डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करनें में किस राज्य का नाम सूची में प्रथम स्थान पर है ? vi). नई दिल्ली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत 244 जिलों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किये जानें की घोषणा हुई ? |
Read: फिजियोथेरेपी डिग्री कोर्सों में योग डिप्लोमा धारी छात्रों के लिए नया नियम
अन्तराष्ट्रीय
Read: CBSE छात्रों को अब होमवर्क नहीं मिलेगा
अन्तराष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत और चीन के मध्य द्विपक्षीय सीमा व्यापार का 12 वां संस्करण किस सीमा के माध्यम से आरंभ हुआ ? उत्तर- नाथूला | ii).भारत और किस देश नें 30 अप्रैल से 1 मई तक गोवा में अपनी तीसरी समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित करने की घोषणा की ? iii).भारत और किस देश की सेनाएं अपनें मुख्यालयों के मध्य एक हॉटलाइन स्थापित करनें पर सहमत हुए ? iv). बर्सन कोह्न और वोल्फ के द्वारा जारी “वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक” के अध्ययन के अनुसार, किस देश के प्रधान मंत्री को फेसबुक पर सबसे अधिक पसंद किया जाता है ? v).किस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट नें 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? vi).हाल ही में किस देश के रक्षा विभाग नें सुरक्षा कारणों को देखते हुए देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया ? |
Raed: ‘स्टडी इन इंडिया’ योजना के तहत 160 संस्थानों में विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका
बैंकिंग एवं वित्त
1.दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति (एनटीपी) 2018 के मसौदे को सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया है, जिसे राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 नाम दिया गया है ।
बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).नई राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 के अनुसार, दूरसंचार विभाग नें 2022 तक कितने अरब निवेश करनें का लक्ष्य निर्धारित किया ? उत्तर- 100 बिलियन डालर | |
खेल
1.जेट एयरवेज के पूर्व पायलट बर्नड केन हॉसलिन द्वारा दायर मानहानि मामले में क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट ने उन्हें उनके चंडीगढ़ व जालंधर के पते पर समन जारी किया है।
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस हाईकोर्ट नें मानहानि मामले में क्रिकेटर हरभजन सिंह को सम्मन भेजा ? उत्तर- बॉम्बे हाईकोर्ट | |
Read: जहां से छुटी पढाई, वहीं से शुरू कर सकेंगे डिग्री की पढ़ाई
नियुक्ति
1.आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है |
नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).किस बैंक के निदेशक मंडल नें राधाकृष्णन नायर को पांच वर्षो के लिए बैंक का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया ? उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक | |