रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने | सैलरी | योग्यता | चयन प्रक्रिया | तैयारी कैसे करे

रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने 

एक रेलवे स्टेशन का प्रधान या मुख्य अधिकारी स्टेशन मास्टर होता है | यह एक सम्मानित पद होता है | यह स्टेशन पर होने वाली सभी प्रकार की गतिविधि के प्रति जिम्मेदार होता है | रेलवे स्टेशन के परिसर में सुपरवीजन, गाइडेंस एवं एप्रूवल का कार्य स्टेशन मास्टर के द्वारा किया जाता है | एक स्टेशन मास्टर के रूप में वह रेलवे के आवागमन को सुचारु रूप से पूर्ण करता है और उसके क्षेत्र के अंदर आने वाले रेलवे से सम्बंधित सभी कार्यों के प्रति वह उत्तरदायी होता है | इस पेज पर रेलवे स्टेशन मास्टर बनने और उसकी सैलरी, योग्यता, चयन प्रक्रिया तथा तैयारी करने के विषय में जानकारी दी जा रही है |
शैक्षिक योग्यता
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए पात्रता स्नातक रखी गयी है | आप किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण हो सकते है | रेलवे इसके अतिरिक्त किसी अन्य योग्यता की मांग नहीं करता है लेकिन फिर भी नई दिल्ली के रेल भवन में रेलवे का इंस्टिट्यूट है जहाँ पर इससे सम्बंधित कोर्सेस कराये जाते है | इन कोर्सेस में रेल ट्रांसपोर्ट एवं मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट इकनॉमिक्स, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट (कंटेनेराइजेशन) डिप्लोमा प्रदान किया जाता है | आप इस प्रकार के डिप्लोमा करके अपनी दावेदारी को पुख्ता कर सकते है |
आयु सीमा
रेलवे स्टेशन की परीक्षा में केवल 18 वर्ष से 32 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
चयन प्रक्रिया
भारतीय रेलवे के द्वारा समय- समय पर विज्ञापन जारी किया जाता है, आप इस विज्ञापन में दी गयी तिथि के अंदर आवेदन कर सकते है | इसकी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्री और मेन और एप्टीट्यूड टेस्ट इन तीनो में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है | इसके बाद अभ्यर्थी को जॉइनिंग लेटर इश्यू कर दिया जाता है |
वेतन
रेलवे स्टेशन मास्टर का पे-स्केल रु.5200-20200 है और रु.2800 ग्रेड पे दिया जाता है | इस पद पर व्यक्ति को लगभग 38000 रूपये प्राप्त होते है |
तैयारी कैसे करे
  • रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको इसकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी होगी | इसके लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को सही से समझना होगा | पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों के बेसिक कांसेप्ट को समझना होगा |
  • तैयारी करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए यह आपको मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे |
  • परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको एक समय सारणी बनानी होगी इसमें आपको प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय देना होगा |
  • अच्छी तैयारी करने के लिए आपको इंटरनेट पर यूट्यूब और मॉक टेस्ट की सहायता लेनी चाहिए आप किसी कोचिंग से भी जुड़ सकते है | इस प्रकार से आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी |
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |