-->

Aug 22, 2018

रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी (कैसे रहे सतर्क)


रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी  
भारतीय रेलवे नें बड़ी संख्या में पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया चल रही है, और कई भर्ती की अधिसूचना जारी होनें वाली है, हाल ही में भारतीय रेलवे नें एक विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों को दलालों से सतर्क रहनें का सन्देश दिया है, यह लोग अभ्यर्थी को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं, यदि आपनें भी रेलवे में नौकरी हेतु आवेदन किया है, तो  इस समय आपको नौकरी दिलाने वाले दलालों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, इस पेज पर आपको रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के विषय में जानकारी प्रदान कर रहे है |



भारतीय रेलवे द्वारा धोखाधड़ी का विज्ञापन
भारतीय रेलवे के इलाहाबाद मंडल द्वारा जारी विज्ञापन में लिखा गया है, कि  ''दलालों के झांसे में न आएं, परिश्रम से रेलवे में नौकरी पाएं'', इस विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी अपनी योग्यता के आधार पर ही भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते है, इसलिए ध्यान केंद्रित करके परीक्षा की तैयारी करे |



रेलवे द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया है, कि उन्होंने भर्ती से सम्बंधित किसी कार्य के लिए किसी भी एजेंट का चयन नहीं किया है, रेलवे में भर्ती से संबंधित सभी कार्य ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करने के पश्चात किये जाते है, इसी के संदर्भ में भारतीय रेलवे नें   सभी अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है, कि वह रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट से सतर्क रहे, इन गलत वेबसाइटों में आपको गलत सूचना प्रदान की जाती है, जिनके माध्यम से आपकी बैंक की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है, इस प्रकार आपके बैंक खाते से सारा धन निकल सकता है, रेलवे कभी भी आपके बैंक खाते के पासवर्ड या एटीएम के पिन नंबर की जानकारी नहीं मांगता है, किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको सदैव ऑफिशियल वेबसाइट का प्रयोग करना चाहिए |


धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से बचने के उपाय
1.यदि आपको कोई रेलवे में जॉब दिलाने की बात करता है, तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर एफआईआर दर्ज करा सकते है |

2.यदि आप किसी भी जानकारी से सम्बंधित संदेह में है, तो आप रेलवे भर्ती बोर्ड के इन नंबरों 0532- 2224531 0532- 2222545 पर संपर्क कर सकते है |

3.आप नौकरी दिलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत asrrbaldcomp@gmail.com पर ईमेल द्वारा कर सकते है |
4.शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है |

5.यदि आप परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना हो, तो अपने मंडल की रेलवे की वेबसाइट का ही प्रयोग करे |

रेलवे की महत्वपूर्ण वेबसाइट
आप अपनी परीक्षा के प्रवेश पत्र या अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए इन वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है |

1.
RRB  Ahmedabad
2.
RRB  Ajmer
3.
RRB  Allahabad
4.
RRB  Bangalore
5.
RRB  Bhopal
6.
RRB  Bhubaneshar
7.
RRB  Bilaspur
8.
RRB  Chandigarh
9.
RRB  Chennai
10.
RRB  Gorakhpur
11.
RRB  Guwahati
12.
RRB  Kolkata
13.
RRB  Mumbai
14.
RRB  Patna
15.
RRB  Ranchi
16.
RRB Secunderabad


यहाँ पर हमनें रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैहम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box