-->

Aug 14, 2018

रेलवे सुरक्षा बल में 10,000 भर्ती का नया विज्ञापन - 50% आरक्षण महिलाओं के लिए


रेलवे सुरक्षा बल में 10,000 भर्ती का नया विज्ञापन 
भारतीय रेलवे नें देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाया है, इसके अंतगर्त नियमों में संसोधन किया गया है, जिससे महिलाओं को भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्रदान किया गया है, इस आरक्षण के माध्यम से भारतीय महिला अपना सर्वोपरि विकास करनें में सक्षम होंगी, सम्भवतः भविष्य में सभी भर्ती में इस नियम को अनिवार्य कर दिया जाएगा, भारत सरकार का यह कदम अन्य राज्य सरकारों के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करेगा, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा  , इस पेज पर रेलवे सुरक्षा बल में 10,000 भर्ती में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |


Read: रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में

रेलवे सुरक्षा बल में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण
भारतीय रेलवे नें जल्द ही साढ़े नौ हज़ार से दस हज़ार नियुक्तियां किये जानें की घोषणा की है, इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण निर्धारित किया गया है, संभवतः आगामी सभी भर्ती में इस नियम को लागू किया जा सकता है, इस प्रकार से विभाग में महिला और पुरुष के अनुपात को सामान करनें का प्रयास किया जा रहा है |

भारतीय अर्थव्यस्था में काफी दिनों से इस आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था, कि महिलाओं को भी रोजगार में बराबर अधिकार मिले, भारत सरकार नें इसको संज्ञान में लिया और सर्वप्रथम रेलवे के भर्ती अधिनियम में संसोधन किया, जिसके फलस्वरूप रेलवे सुरक्षा बल में महिलाओं को  50% आरक्षण प्रदान किया जा रहा है, इस भर्ती प्रक्रिया को सम्पूर्ण होने के पश्चात भविष्य कि अन्य भर्ती में इस नियम को लागू किया जा सकता है |

Read: रेलवे की परीक्षा होगी ऑनलाइन - जानिये कैसे करे तैयारी

भर्ती का नया विज्ञापन
                आरपीएसएफ / आरपीएफ 2018 भर्ती विवरण
परीक्षा का नाम आरपीएसएफ / आरपीएफ परीक्षा 2018
संस्था भारतीय रेलवे
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
पद का नाम रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल और एसआई
कुल रिक्त पद 9,739
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखें
आवेदन शुरू होने की तिथि जल्द ही जानकारी प्रदान की जायगी
आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही जानकारी प्रदान की जायगी
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जल्द ही जानकारी प्रदान की जायगी
परीक्षा की संभावित तिथि जल्द ही जानकारी प्रदान की जायगी

रिक्त पद (Vacancy Details)
पुरुष कांस्टेबल 4403
महिला  कांस्टेबल 4216
पुरुष एसआई (सब इंस्पेक्टर) 819
महिला एसआई (सब इंस्पेक्टर) 301

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

योग्यता (Eligibility Criteria)
शैक्षिक योग्यता: कांस्टेबल: एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10 वीं पास) |
एसआई: एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण  |
आयु सीमा कांस्टेबल: 18 से 25 साल
एसआई: 20 से 25 साल

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
भाग 1 लिखित परीक्षा
भाग 2 पीईटी (PET)
भाग 3 पीएसटी PST
भाग 4 चिकित्सा परीक्षण

लिखित परीक्षा का पैटर्न (Written Test Exam Pattern)
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
सामान्य जागरूकता 50 50
90 मिनट
अंकगणित 35 35
सामान्य इंटेलिजेंस और तर्क शक्ति 35 35
कुल 120 120

यहाँ पर हमनें आपको रेलवे सुरक्षा बल में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box