-->

Mar 14, 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: अब इन्हें भी मिलेगा रिजर्वेशन - जाने पूरी बात

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: अब इन्हें भी मिलेगा रिजर्वेशन
भारतीय रेलवे ने बेहद छोटे कद वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की है,  रेलवे में 90 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए शुरू किए गए अभियान में रेलवे पहली बार कुष्ठ रोग से मुक्ति पाने वालों, बौनों और ऐसिड अटैक पीड़ितों को भी नौकरी में आरक्षण का लाभ देने जा रहा है, भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गयी है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


अब इन्हें भी मिलेगा रिजर्वेशन
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने आवेदन तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है,  रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह पहला ऐसा अवसर है, जब कुछ श्रेणी के लोगों को इस भर्ती अभियान के अंतर्गत  आरक्षण  दिया जाएगा,  रेलवे की नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों का आंकड़ा 60 लाख से भी अधिक हो सकता है |

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,  दिव्यांग श्रेणी में चार तरह के नए दिव्यांगों को शामिल करने संबंधी अधिसूचना पिछले महीने जारी कर दी है, नए आदेश से तेजाब हमला पीड़ित भी रेलवे के ग्रुप सी व डी के रिक्त पदों पर आवेदन कर सकेंगे, वर्तमान में यह जनरल कोटे में नौकरी के लिए आवेदन करते थे, इसके साथ ही कुष्ठ रोग से पीड़ित रहे लोगो को रेलवे परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा |


महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होने की तारीख  10 फरवरी, 2018
आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 
ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख  31 मार्च, 2018
एसबीआई चालान की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018
पोस्ट ऑफिस चालान की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2018
परीक्षा की तारीख अप्रैल/मई, 2018

15 भाषाओं में दी जा सकेगी परीक्षा
रेलवे भर्ती परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी सहित 15 भाषाओं में दी जा सकेगी, अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अंग्रेजी के अतिरिक्त  हिंदी, असामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा को भाषा विकल्प के रुप में रखा गया है, अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन कर सकते है |


मित्रों, यहाँ हमनें आपको भारतीय रेलवे ने बेहद छोटे कद वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ देने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement