-->

Dec 26, 2017

सरकार शुरू करने जा रही, हिंदी में 300 से भी अधिक ऑनलाइन कोर्स - जाने पूरी बात

सरकार शुरू करने जा रही, हिंदी में 300 से भी अधिक ऑनलाइन कोर्स - जाने पूरी बात
डिजिटल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत सरकार ने अपने पोर्टल 'स्वयं' का शुभारम्भ किया | शिक्षा मंत्रालय ने इस पोर्टल के माध्यम से हायर एजुकेशन को डिजिटल बनाने की शुरुआत की है | इस पोर्टल के द्वारा हिंदी सहित 10 अन्य भारतीय भाषाओं को सम्मिलित किया गया है, और इससे सम्बंधित लगभग 300 पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है | इन पाठ्यक्रमों के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

डिजिटल पाठ्यक्रमों के बारे में
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीईआरटी की मदद से तैयार 'स्वयं' पोर्टल के माध्यम से लगभग 670 कोर्स पहले से संचालित किए जा रहे हैं । यह सभी कोर्स सामाजिक विषय और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं । आगामी तीन महीनो में 10 स्थानीय भाषाओं में  लगभग 300 पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन कोर्स डिजाइन किये जा रहे हैं, इनमें क्लाउड कंप्यूटिंग, इंजिनियर्स के लिए टेक्निकल इंग्लिश, मैनेजमेंट अकाउंटिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम और ऐडवर्टाइजमेंट ऐंड पब्लिसिटी जैसे विषयों पर होंगे  जो मार्च में  शुरू हो जाएंगे |

आने वाले दिनों में सरकार का लक्ष्य, शिक्षा को एक ऐसा स्वरूप देना है, जिसमें कोई भी व्यक्ति, कभी भी और कहीं से भी शिक्षा ग्रहण कर सके । कोर्स के अंत में परीक्षाएं पास करने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे ,साथ ही यह पाठ्यक्रम हिंदी के साथ ही उड़िया, तमिल और कन्नड़ जैसी भाषाओं में उपलब्ध होंगे ।


पंजीकरण में छात्रों की संख्या 18 लाख
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा काफी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है, इसे देखते हुए आने वाले दिनों में 'स्वयं' पोर्टल विश्व  में शिक्षा का सबसे बड़ा पोर्टल बन जाएगा । एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच माह से कम समय में इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 18 लाख छात्रों ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । मंत्रालय का लक्ष्य अगले वर्ष तक देश-विदेश के लगभग  एक करोड़ छात्रों को 'स्वयं' पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देना है ।


विश्वविद्यालयों ने स्वीकृति हेतु दिया अपना नाम
'स्वयं' पोर्टल के माध्यम से संचालित होने वाले इन कोर्सों को अभी तक देश के 76 विश्वविद्यालयों ने अपना नाम देने की मंजूरी दी है, अर्थात इन पाठ्यक्रमों की डिग्रियां इन विश्वविद्यालयों के नाम से मिलेंगी । हाल ही में विश्वविद्यालयों को पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है ,साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का कार्य भी ऑनलाइन शुरू किया गया है । इसके अन्तर्गत लगभग 12 लाख अप्रशिक्षित शिक्षक  प्रशिक्षण हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।


मित्रो,हमने आपको यहाँ पर ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के बारे बताया ,यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रह है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |

इस तरह की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते है | हमारें इस पोर्टल पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर, आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो  तो, हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box