-->

Dec 12, 2017

'मोबाइल नेट स्पीड में भारत से आगे पाक-नेपाल' - भारत 109वें स्थान पर




'मोबाइल नेट स्पीड में भारत से आगे पाक-नेपाल' - भारत 109वें स्थान पर
वर्तमान समय में इन्टरनेट हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है | इंटरनेट सम्पूर्ण विश्व में प्रयोग किया जाता है | इन्टरनेट आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रयोजनों में प्रयोग किया जाता है | इन्टरनेट के माध्यम से हम विश्व के किसी स्थान के बारे में सरलता से जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

समय के अनुसार इन्टरनेट का प्रयोग प्रतिदिन बढता जा रहा है ,साथ –साथ इन्टरनेट की गति भी लगातार बढती जा रही है | भारत  में 4 - जी इंटरनेट सर्विस उपलब्‍ध होने के बाद ,मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड में विश्व में भारत पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है , इसके बारे में आपको विस्तार से इस पेज पर बताने जा रहे हैं |



भारत में इन्टरनेट स्पीड
ओकला स्‍पीडटेस्‍ट ग्‍लोबल इंडेक्‍स के अनुसार भारत नवंबर में भारत की ग्‍लोबल रैंकिंग 109 वें स्थान पर है ,जबकि फिक्‍स्‍ड ब्राडबैंड स्‍पीड में इसकी ग्‍लोबल रैंकिंग 76वीं है । वर्ष 2017 की शुरुआत में भारत में मोबाइल डाउनलोड स्‍पीड 7.65 Mbps थी ,और नवंबर में यह स्‍पीड बढ़कर 8.80 Mbps हो गई । इस प्रकार एक वर्ष में मोबाइल डाउनलोड स्‍पीड 15 फीसदी की वृद्धि हुई है । फिक्‍स्‍ड ब्राडबैंड डाउनलोड स्‍पीड एक वर्ष में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है । जनवरी की शुरुआत में एवरेज फिक्‍स्‍ड ब्राडबैंड डाउनलोड स्‍पीड 12.12 एमबीपीएस थी, जो नवंबर में बढ़कर 18.82 एमबीपीएस हो गई ।

ओकला की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में नार्वे की मोबाइल इंटरनेट स्‍पीड में पहले नंबर पर है ,जबकि फिक्‍स्‍ड ब्राडबैंड स्‍पीड में सिंगापुर प्रथम स्थान पर है । सिंगापुर में एवरेज फिक्‍स्‍ड ब्राडबैंड डाउनलोड स्‍पीड 153.85 एमबीपीएस है ।


मोबाइल इंटरनेट स्पीड में टॉप 10 देशो की सूची
देश का नाम
इन्टरनेट स्पीड
नॉर्वे
62.66 Mbps
नेदरलैंड
53.01 Mbps
आइसलैंड
52.78 Mbps
सिंगापुर
51.50  Mbps
माल्टा
50.46 Mbps
ऑस्ट्रेलिया
49.43 Mbps
हंगरी
49.02 Mbps
साउथ कोरिया
47.64 Mbps
यूनाइटेड अरब अमीरात
46.83 Mbps
डेनमार्क
43.31 Mbps
इंटरनेट स्पीड में भारत से आगे देशो की सूची
31वें स्थान पर चीन
31.22 Mbps
44 वें पर अमेरिका
26.32 Mbps
89 वें स्थान पर पाकिस्तान
13.08 Mbps
99 वें स्थान पर नेपाल
10.97 Mbps
107 वें स्थान पर श्रीलंका
9.32 Mbps


क्‍या है ओकला
ओकला इंटरनेट टेस्टिंग और एनॉलसिस में एक ग्‍लोबल लीडर है । इंटरनेट परफार्मेंस और नेटवर्क टेस्टिंग में ओकला का आकलन सर्व श्रेष्ठ माना जाता है। ओकला वर्ष 2006 से टेलिकम्‍युनिकेशंस इंडस्‍ट्री में ग्‍लोबल इनसाइट्स उपलब्‍ध करानें का कार्य कर रही है । इसका हेडर्क्‍वाटर सिएटल, वाशिंगटन में है , इसके अतरिक्त इसके डबलिन, आयरलैंड में बहुत से ऑफिस हैं ।

मित्रो, इन्टरनेट स्पीड में भारत की स्थिति के बारे में हमने आपको बताया, इस प्रकार की ढेरो जानकारियां ,मोटिवेशनल आर्टिकल, करियर टिप्स, एजुकेशनल न्यूज़ ,हमारे पोर्टल sarkarinaukricareer.in पर आपके  लिए  उपलब्ध हैं |

आप अपने विचार हमसे साझा भी कर सकते हैं ,और साथ ही साथ अगर आपके भी मन में भी कोई सवाल करियर सम्बन्धी  है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा  | अगर आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो तो, हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box