Job Interview में सफलता प्राप्त करने के तरीके-
किसी
भी जॉब
को प्राप्त
करने के
पूर्व उसके
interview से
ही उसका
पहला प्रभाव
पड़ता है|
यदि उसने
इंटरव्यू अच्छे
से दिया
तो उसको
job प्राप्त
करने में
कोई कठिनाई
नहीं होगी
| तथा उसे
सफलता अवश्य
ही जल्द
से जल्द
प्राप्त होगी
|
Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)
किसी job interview के लिए जाने से पूर्व ध्यान रखने योग्य तथ्य -
किसी job interview के लिए जाने से पूर्व ध्यान रखने योग्य तथ्य -
CV / Resume
बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें-
आपका
सर्वप्रथम उद्देश्य
यह होता
है की
आपका cv जॉब
के लिए
perfect cv है
आपके cv में
job से
related सभी
quality आपके
cv में
है | यदि
आपका cv interviewer पर
अच्छा impression नहीं
डाल सका
तो आपको
वह पहले
ही reject कर
देगा | तथा
cv बनाते समय
यह भी
ध्यान में
रखे उसमे
छोटी - छोटी
गलतिया न
हो |
CV बनाते समय निम्न बातो को अवश्य ध्यान में रखे -
·
CV दिखने
में प्रोफेशनल
होना चाहिए
|
·
बड़े
-बड़े paragraph की जगह bullet पॉइंट्स
का प्रयोग करें
|
·
Spelling mistake बिल्कुल
नहीं होनी
चाहिए|
·
Job के
अनुसार cv में
समय-समय
पर बदलाव
करते रहना
चाहिए |
·
CV में
उन points को
अवश्य दिखने
का प्रयास
होना चाहिए
जो नौकरी
में जरुरी
है |
Job से सम्बंधित जानकारी होना -
Job
से संबंधित
जानकारी अवश्य
होनी चाहिए
क्योंकि जो
भी प्रश्न
आपसे पूछे
जाने जायेंगे
वो उससे
रिलेटेड भी
हो सकते
है | जिस
कंपनी में
इंटरव्यू के
लिए जाना
हो तो
जाने के
पूर्व उस
कंपनी के
बारे में
इंटरनेट या
और किसी
माध्यम से
उसकी जानकारी
अवश्य प्राप्त
कर ले
| जिससे की
कंपनी से
संबंधित प्रश्नो
का उत्तर
आसानी से
दे सके
|
स्वयं को Employer मान कर देखे -
आप
किसी इंटरव्यू
की तैयारी
करते समय
स्वयं को
employe मान
कर देखे
क़ि यदि
आप interviewer होते
तो employe के
लिए कौन
- कौन से
प्रश्न रखते
| और उन
प्रश्नो का
अच्छे से
ज्ञान होना
चाहिए जिनका
लगभग पूछा
जाना तय
होता है
|
अधिकतम पूछे जाने वाले प्रश्नो क़ि तैयारी ठीक से करे-
जिन
प्रश्नो को
लगभग पूछा
जाना तय
होता है
अर्थात जो
प्रश्न बहुधा
पूछे जाते
है उनके
उत्तरो का
सही से
देने क़ि
तैयारी करनी
चाहिए | कुछ
अत्यधिक पूछे
जाने वाले
प्रश्न निम्नलिखित
है :-
·
Tell me about Yourself
? / Walk me through you CV?/ Introduce yourself/ अपने बारे में हमें बताएं
?
·
Do you want to ask any
question? / क्या
आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं . (
Inerview के अंत में ये पूछा जा सकता है
.)
·
Tell us about your current
job, what is your role?/ अपनी मौजूदा नौकरी के बारे में बताएं
, आपका काम क्या है
?
·
Why do you want to join
this company? / आप ये company क्यों join करना चाहते हैं
?
·
Why is there a gap in
your studies/ job ? आपकी पढाई
/job में gap क्यों है
?
·
Why do you want to
leave your current job? / आप अपनी मौजूदा नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं
?
·
What are your
weaknesses / strengths ? / आपकी weakness/ strength क्या है
?
·
Why should we select you?
/हम आपका चयन क्यों
करें ?
·
Why did you chose this
specialization? आपने यह specialization क्यों किया
?
·
Why your marks are very
low in xyz exam? Xyz exam में आपके marks इतने कम क्यों हैं
?
·
What has been your
biggest achievement till date? / अब तक की आपकी सबसे बड़ी achievement क्या रही है
?
Job interview के लिए जाने के पूर्व इंटरव्यू प्रोसेस दिमाग में दोहराते रहे-
Interview में
जाने के
पूर्व दिमाग
में इंटरव्यू
की प्रक्रिया
को दोहराते
रहना चाहिए
जिससे की
कुछ भूले
नहीं और
प्रश्नो के
उत्तर आसानी
से दे
सके | जो
प्रश्न कंपनी
से संबंधित
हो उन्हें
अवश्य ही
दोहरये क्योकि
उत्तर देते
समय आसानी
रहे |
Non-Verbal Communication पर ध्यान दें :
जॉब
इंटरव्यू में
जाने से
पहले Non-Verbal Communication पर
भी ध्यान
देना अति
आवश्यक होता
है कयोंकि
आपको ये
पता होना
चाहिए की
आपको किस
तरह interviewer पर
प्रभाव डालना
है नॉन
वर्बल कम्युनिकेशन
वो होता
है जो
लोग टोन
में बोल
देते है
जिसका शाब्दिक
अर्थ दूसरा
होता है
परन्तु मुख्य
अर्थ भिन्न
होता है
| नॉन वर्बल
कम्युनिकेशन या
एक्टिविटीज़ गलत
प्रभाव डालती
है | तथा
इन बातो
को अवश्य
ध्यान में
रखना चाहिए
जैसे –
·
व्यक्तित्व
नार्मल होना
चाहिए |
·
फर्स्ट
ड्रेसिंग फॉर्मल
होनी चाहिए
|
·
मिलते
समय चेहरे
पर हलकी
smile अवश्य
होनी चाहिए
|
·
Interviewer को
लगना चाहिए
की मैं जॉब का
इच्छुक हूँ और मझे
जॉब की
आवश्यकता है
|
जिस भाषा में Comfortable
हों उसी भाषा में job इंटरव्यू दें :
इंटरव्यू
सदैव उसी
भाषा में
देना चाहिए
जिस भाषा
में हम
अपने आपको
सही रूप
से प्रस्तुत
कर सके
| और भाषा
औपचारिक हो
, बोल चाल
की भाषा
का प्रयोग
नही करना
चाहिए | परन्तु
आप भाषा
का चयन
हिंदी या
अंग्रेंजी किसी
भी भाषा
का प्रयोग
कर सकते
है |
Job interview में जाने के समय positive thinking होनी चाहिए -
किसी
भी जॉब
इंटरव्यू में
जाते समय
सोच हमेशा
सकारत्मक होनी
चाहिए | सकरात्मक
सोच से
हमारे विस्वास
अटल रहता
है | और
जब हमारा
confidence level अच्छा
होगा तभी
हम किसी
भी इंटरव्यू
में अपने
आप को
सही रूप
में प्रस्तुत
कर पाएंगे
|
अतः
किसी भी
job interview में
सफलता पाने
के लिए
उपरोक्त सभी
बातो को
ध्यान में
रखना आवश्यक
होता है
| तथा इन
बातो को
ध्यान में
रखकर हम
किसी भी
जॉब interview में
सफलता प्राप्त
कर सकते
है |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box