अपने आप को Positive कैसे रखे - जानिये
अपने
आपको positive रखना ही सफलता की पहली कुंजी है | इसीलिए सफल होने के लिए सर्वप्रथम
positive thought रखना महत्वपूर्ण होता है |
कभी
- कभी ऐसा होता है कि हम खुद ही अपनी happiness या success के मार्ग में समस्या बन
जाते हैं. और कई मामलों में तो हमें इस बात का पता भी नहीं चलता , बार-बार मन
में एक ही या कई नकारात्मक विचारों का आना सफल होने में समस्या बन जाती है | तभी नकारत्मक
विचार मन में न लाये सदैव सकारत्मक ही विचार मन में रखे |
नकारत्मक विचार न लाये जैसे
- कि
,” मैं भद्दा दीखता हूँ”, या ,”मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करता.”, या “मुझे अंग्रेजी
नहीं आती.”, या ,” मेरा IQ कम है” इस तरह के विचार मन में नही लाने चाहिए |
Positive कैसे रहे -
Positive
रहने के लिए सबसे पहले हमे अपने दिमाग से negative thought को हटाना होगा , तभी हम
अपने आप को positive रख सकते है | negative thought हमेशा success में रोड़ा बनती है
| इसलिए हमे अपने negative points को दूर करने
पर भी ध्यान होना चाहिए और पर उनको mind नही करना चाहिए नकरात्मक सोच हमेशा कमजोर बनाती
है | negative thought को हटाने तथा Positive
thought लाने के लिए कुछ बातो को हम यहाँ बता रहे हैं -
Read Also: सुबह उठने की आदत कैसे डाले-Tips & Tricks
Read Also: सुबह उठने की आदत कैसे डाले-Tips & Tricks
अपनी Negative Thought को एक Mental Image में
बदल लें-
आपकी
जो कमजोरी है उसको mental image में imagine कर लेना चाहिए .For Example, यदि आपकी
सोच है कि , “मैं idiot हूँ”, तो कल्पना कीजिये कि आप मूर्खतापूर्ण कपडे पहने और जोकरों
वाली टोपी लगाकर इधर उधर कूद रहे हैं और आप जितना इसे बढ़ा चढ़ाकर imagine करेंगे उतना
अच्छा होगा आपके लिए |
Negative Thought को Replace करने के लिए कोई Powerful Positive Thought रखे
-
आप अपनी negative thought को कैसे positive thought में
बदलेंगे | किस प्रकार अपनी negative
thought को किस positive thought से replace करेंगे | जैसे कि यदि आप ये सोचते रहते
हैं कि, ” मैं ये कार्य नही कर सकता हूँ,” तो शायद आप उसे , “मैं ये कार्य आसानी से
कर सकता हूँ.” से replace करना चाहेंगे |
Read Also: Self-confidence कैसे बढ़ाये - जानिये ये बातें
Read Also: Self-confidence कैसे बढ़ाये - जानिये ये बातें
Self Confidence
रखे -
Positive होने के लिए self confidence होना भी बहुत महत्वपूर्ण
होता है | self confidence हमारे अंदर सदैव positive thought रखता है जिसके द्वारा
हम बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर लेते है | self confidence होना Positive का दूसरा नाम है |
आपके
लिए इसी प्रकार के हमारे पोर्टल sarkarinaukricareer.in पर ढेरो मोटिवेशनल आर्टिकल,
करियर टिप्स एजुकेशनल न्यूज़ उपलब्ध हैं, आप अपने विचार हमसे साझा भी कर सकते हैं और
साथ ही साथ अगर आपके भी मन में भी कोई सवाल करियर सम्बंधित है तो आप कमेंट बॉक्स के
माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक
पेज को like करना न भूले |
Advertisement
Bahut aachi post hai... thanks
ReplyDeletewe're glad you liked that!
Delete