-->

Jan 21, 2016

कैसे करे Tatkal टिकट बुकिंग - जानिये तरीका


कैसे करे Tatkal टिकट बुकिंग - जानिये तरीका

दोस्तों , आज इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताया जायेगा कि यदि ट्रैन यात्रा हेतु आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं तो आप तत्‍काल बुकिंग का लाभ उठाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं , और अपनी यात्रा को सुखद बना सकते है | 
यदि हमारा रिजर्वेशन conform होता है तो हमे यात्रा करने में कोई समस्या नही होती है | परन्तु तत्काल में टिकट को बुक करना आसान नही होता है , तथा इसको आसान बनाने के लिए कुछ तरीके दिए जा रहे है जिससे आपको टिकट बुक करने में आसानी होगी |

Tatkal टिकट बुकिंग का समय-
तत्काल में टिकट बुकिंग का समय AC के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक है तथा SLEEPER के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय 11 से 12 बजे कर दिया गया है | समय हेतु सारणी द्वारा कुछ जानकारी दी जा रही है |

तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग करने का समय -

SN
DATE
TRAIN AC CLASS TATKAL TIMING
TRAIN SLEEPER CLASS TATKAL TIMING
1.
15 जून से शुरुआत
10 AM TO 11 AM
11 AM TO 12 PM


तत्काल टिकट बुकिंग करने के प्रकार-

तत्काल विंडो के माध्यम से -
तत्काल टिकट दो माध्यमों से बुकिंग कर सकते है स्टेशन पर विंडो के माध्यम से तत्काल रिज़र्वेशन हेतु लाइन लगाकर बुकिंग करा सकते है | विंडो में लाइन लगाकर बुकिंग कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , यदि हम लाइन में लेट लगते है तो हमे रिज़र्वेशन मिलना कठिन हो जाता है |

बुकिंग हेतु आवश्यक बातें-
तत्काल विंडो से बुकिंग करने हेतु एक आई.डी. प्रूफ की फोटोकॉपी लेकर जाना न भूले |

फार्म लेकर दी हुई आवश्यक जानकारी को निर्देशानुसार भर दें |

इसके पश्चात भरा हुआ फार्म तथा अपनी आई.डी. प्रूफ की फोटोकॉपी को फार्म के साथ जमा कर दें |

ऑनलाइन के माध्यम से -
इसके अलावा आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है | जिससे आप घर बैठे भी रिजर्वेशन इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है |
ऑनलाइन बुकिंग हेतु आवश्यक बातें-
सबसे पहले अपने पीसी या फिर लैपटॉप में टिकट बुक करने से पहले  एक कागज में आवश्यक जानकारी सभी एक साथ लिख लें ताकि बाद में आपको फार्म भरने में आसानी रहें |

ऑनलाइन तत्‍काल बुकिंग 10 बजे शुरु होती है इसलिए आप आईआरसीटीसी की साइट में जाकर 9:45 पर लॉग इन कर लें।

यह ध्यान में रखें कि आपको  AC का करना है या फिर स्लीपर का उसी अनुसार सिस्टम पर बैठे |

एक  आई.डी. प्रूफ की सारी जानकारी भी भरना आवश्यक होता है , तो  आई.डी. की जानकारी सही से भरें |

साइट मे लॉग इन करने से पहले सर्वर में लॉगइन का टाइम नोट कर लें न कि अपने पीसी का टाइम क्योंकि लोगिन सर्वर के टाइम के अनुसार होता है |

तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी के फार्म में सोर्स, तत्‍काल टिकट, ट्रेन और आने जाने का समय भर लें। फार्म भरने के बाद 9:55 से बुक करने वाले ऑप्‍शन पर कई बार क्लिक करें ताकि 10 बजे तत्‍काल ऑप्‍शन ओपेन होते ही आप अपना टिकट बुक कर सकें |

यदि आपने अधिक समय लगा दिया तो जरूरी ही नही है आपका रिज़र्वेशन कन्फर्म हो सकें |

आपको अपना मोबाइल न. भी डालना आवश्यक होता है जिसमे SMS आता है|

कैफ़े में यदि रिजर्वेशन करें तो उसका प्रिंटआउट अवश्य निकलवा लें क्योंकि SMS यदि डिलीट हो गया तो आपके पास उसकी पूरी जानकारी रहेगी |

इंटनेट के माध्यम से करने में यात्रा शुल्क एटीएम या नेट बैंकिंग के माध्यम से करा सकते है |

Read Also: दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची !!!

दोस्तों, अब मई आशा करता हूँ कि दी गई जाकारी के माध्यम से आपको रिज़र्वेशन करने में अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी , और आप उपरोक्त दिए माध्यमो के द्वारा आसानी से रिज़र्वेशन करा सकेंगे | 

यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box