Dec 8, 2017

IIT में लड़कियों के लिए सीटों में हुआ इज़ाफ़ा


IIT में लड़कियों के लिए सीटों में हुआ इज़ाफ़ा
आईआईटी  में प्रवेश के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ,अथक परिश्रम के पश्चात इसमें प्रवेश प्राप्त होता है ,जिनमें  लडकियों की संख्या काफी कम होती है , जिसे देखते हुए आईआईटी की प्रवेश समिति ने आईआईटी में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर दी है । वर्ष 2018 से आईआईटी में अधिक छात्राओं को प्रवेश मिलेगा । आईआईटी की प्रवेश समिति द्वारा लड़कियों के लिए अतिरिक्त सीटों की मंजूरी प्रदान की गयी है । यह कदम इन संस्थानों में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है । इस पेज पर आगे आईआईटी में लडकियों के प्रवेश से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी जा रही है |



आईआईटी प्रवेश समिति के अनुसार
आईआईटी में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए आईआईटी मंडी के डॉयरेक्टर प्रो. टिमोथी गोंजालवेज की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था , जिसमें समिति ने आईआईटी में लड़कियों के लिए अलग से आरक्षण के प्रावधान की बात हुई थी , समिति का कहना था , कि लड़कियों के लिए कुल सीट के आधार पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट आरक्षित होनी चाहिए । वर्ष 2015 में एक हजार से अधिक लड़कियों ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की थी । इनमें से सिर्फ 840 ने दाखिला लिया था । इन 20 फीसदी सीटों में से 14 फीसदी सीटें 2018, 17 फीसदी सीट 2019 और 20 फीसदी सीटें 2020 में दी जाएंगी ।


 वर्ष 2018 -19 में लडकियों हेतु सुनहरा अवसर
 आईआईटी ने  वर्ष 2018 -19 में लडकियों के लिए लगभग 600 सीटों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी ,और अगले तीन वर्षो में लडकियों के लिए यह सीटे 20 फ़ीसदी कर दी जाएँगी | आईआईटी में अभी 10,000 बी टेक की सीटें रिक्त है ,जिनमें लडकियों की संख्या 800 है | मानव संसाधन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष लडकियों के लिए 6 फ़ीसदी और आगे आने वाले समय में 14 प्रतिशत सीटे उपलब्ध करायी जाएँगी |


ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड के अनुसार 
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक में अहम् फैसला लिया गया ,जब तक छात्राओं की हिस्सेदारी 20 फीसदी नहीं हो जाती, तब तक इनके लिए उच्चतम सीटों का कोटा प्रतिवर्ष बढ़ाया जाएगा ,यदि कोई छात्रा सामान्य श्रेणी के माध्यम से नहीं आ सकती है, तो उसका चयन  उच्चतम कोटाके माध्यम से किया जाएगा । यह बढ़ी हुई छात्रों के सीट की संख्या को प्रभावित नहीं करेगी और यह बदलाव अधिकतम आठ वर्ष तक लागू हो जाएंगे ।


दोस्तों, आईआईटी में लडकियों के एडमीशन हेतु बढ़ाई गयी सीटों के बारे में जानकारी दी गयी है,यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का हमें इन्तजार है |

इस तरह की आप अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते है | हमारें इस पोर्टल पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर, आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो  तो, हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement

No comments:

Post a Comment

If you have any query, write in comment box