-->

Jun 28, 2018

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2018 - 24,000 घर (ऑनलाइन फॉर्म की जानकारी)


मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2018 - 24,000 घर (ऑनलाइन फॉर्म की जानकारी)
उत्तर प्रदेश सरकार नें बेहद गरीब लोगो को जिन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही किसी भी योजना के अंतर्गत आवास नहीं प्राप्त हुये है, ऐसे लोगो को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना -2018 के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा |  केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनेक आवासीय जारी की जा चुकी है, परन्तु इन योजनाओं के अंतर्गत निर्मित आवासों में अधिक संख्या में लोगो को आवास उपलब्ध नहीं हुए, ऐसे लोगो को इस योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराये जायेंगे,  इस योजना के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


मुख्यमंत्री आवास योजना 2018
उत्तर प्रदेश सरकार नें ग्रामीण क्षेत्रों में दैवी आपदा पीड़ित और अत्यंत गरीबी के कारण उनके पास रहनें के लिए आवास नहीं है, ऐसे लोगो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें मुख्यमंत्री आवास योजना 2018 के अंतर्गत 24000 आवास प्रदान किये जायेंगे, इनमें    वनटांगिया, मुसहरों जैसी घुमंतू जातियों को सम्मिलित किया गया है, साथ ही जापानी इंसेफ्लाइटिस, कालाजार जैसी खतरनाक बीमारियों से प्रभावित परिवारों, बंधुआ मजदूरों एवं भीख मांगने वालों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है ।



Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

तीन किश्तों में मिलेगी धनराशि  
मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे ही वंचितों को अपना मकान उपलब्ध कराने के साथ-साथ आवासों में शौचालय का प्रावधान भी किया गया है, इन आवासों के निर्माण हेतु लाभार्थी को 25 वर्गमीटर हेतु एक लाख बीस हजार रुपये तीन किश्तों में प्राप्त होंगे,और आवास का निर्माण लाभार्थी को स्वयं एक वर्ष की अवधि में कराना होगा |  नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि में दस हजार रुपये अधिक प्रदान किये जायेंगे, तथा इन आवासों में शौचालयों का निर्माण स्वस्छ भारत मिशन के अंतर्गत किया जायेगा | 

यहाँ आपको हमनें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिए जानें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: Sugam Sanyojan Yojna


Read: Krishi Rinn Yojana Zero Interest Loan 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box