-->

Dec 12, 2018

UP Commercial Tax Department 2019 Clerk Grade, Driver Bharti Notification

UP Commercial Tax Department 

यदि आप सरकरी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि वाणिज्य कर विभाग (Commercial Tax Department) में शीघ्र ही भारी संख्या में नियुक्तियां की जाएँगी | वर्तमान समय में वाणिज्य कर विभाग में रिक्त पदों के अतिरिक्त लिपिकीय संवर्ग में 30 जून 2019 तक रिक्त होने वाले सभी पदों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है । इसके साथ-साथ चालकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी,  इससे सम्बंधित जानकारी दी जा रही है |

वाणिज्य कर विभाग में भर्तिया
जीएसटी लागू होने के बाद विभागीय कार्य काफी बढ़ गया है, जिसके कारण लिपिकीय संवर्ग और अराजपत्रित श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या कम हो गयी है, जबकि विभाग में पहले से 245 से अधिक पद रिक्त है, जबकि वर्ष 2017-18 में 300 से अधिक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, और अगले वर्ष लगभग इतने ही कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो जाएंगे | इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि वर्ष 2019 तक  लगभग 1,200 से अधिक पद खाली हो जाएंगे |
विभागीय कर्मचारियों की कमी से कार्य निरंतर प्रभाव पद रहा है ।  इस समस्या को देखते हुए वाणिज्य कर विभाग में नियुक्तियों  की तैयारी आरंभ कर दी है । इनमें रिक्त पद, लिपिकीय संवर्ग तथा चालकों के 30 जून 2019 तक रिक्त होने वाले सभी पदों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है ।

Read: What is Income Declaration Scheme (IDS)

पद के अनुसार नियुक्तियां
क्रम स०
पद का नाम
1.
लिपिकीय संवर्ग के वैयक्तिक सहायक ग्रेड 1 व 2
2.
आशुलिपिक
3.
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- ए व बी 
4.
वाहन चालक विशेष ग्रेड और ग्रेड-1, 2, 3 व 4 

Read: How to Apply for Income Certificate Online

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कर्मचारियों की कमी पर चर्चा
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम होने पर आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई थी | इस बैठक में सहमति बनी थी, कि चयन वर्ष 2017-18 के साथ ही 2018-19 में रिक्त होने वाले पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया जाए । डिप्टी कमिश्नर (स्थापना) ने सभी सभी जोन के एडीशनल कमिश्नरों को एक सप्ताह में रिक्त पदों तथा रिक्त होनें वाले पदों से सम्बंधित ब्यौरा तैयार करना का आदेश जारी किया है |

Read: Apply Online For Colour Voter ID Card

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: How to File A RTI Application?

Read: List of Schemes Launched By Indian Government

Read: SBI Minimum Balance Charges for Saving Account



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box