-->

Apr 19, 2019

Tamilnadu Police 969 Sub Inspector (SI) Recruitment 2019 Apply Online, अंतिम तिथि - आज

Tamilnadu Police 969 Sub Inspector (SI) Recruitment  

तमिलनाडु राज्य सरकार ने तमिलनाडु यूनिफार्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) के माध्यम से 969 सब इंस्पेक्टर पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है | पुलिस विभाग में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | अभ्यर्थी 20 मार्च 2019 से 19 अप्रैल 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं |


Read: सब इंस्पेक्टर कैसे बने - वेतन कितना मिलता है योग्यता क्या होनी चाहिए (हिन्दी में)

महत्वपूर्ण तिथियाँ और सूचना
संस्था नाम
तमिलनाडु यूनिफार्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद का नाम
सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या
969
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन माध्यम
अंतिम तिथि
19 अप्रैल 2019


पदों का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (TK) तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा
660
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (AR) तमिलनाडु पुलिस अधीनस्थ सेवा
276
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (TSP) तमिलनाडु विशेष पुलिस अधीनस्थ सेवा
33
कुल पद
969

Read: How to Get NCC 'B' & 'C' Certification

वेतन (Salary)
36900 – 116600 रुपये |

योग्यता (Qualification)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 + 3 + 2 पैटर्न में स्नातक उत्तीर्ण |

कोटा/परसेंटेज
डिपार्टमेंटल कोटा- 20 प्रतिशत ( TNPSS एवं TNSPSS के रुल 14 के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता)

Read:जानिये पुलिस में दरोगा , Constable & ASI का वेतन - ग्रेड पेय

आयु सीमा (Age - Limit)
अभ्यर्थी की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा |

आवेदन का प्रारूप
इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सम्मिलित हो सकते है |

Read:मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ 

आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन करने के लिए आपको TNUSRB की वेबसाइट http://www.tnusrbonline.org/ पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको "Ongoing Recruitment" पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आवश्यक सूचना दी होगी इस सूचना को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए |
  • अब आपको "आवेदन पत्र" पर क्लिक
  • अब आपको "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करना है |
  • यहाँ पर आपको पंजीकरण में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा |
  • अब आपको एक पंजीकरण संख्या और एक पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • अब आपको दोबारा लॉगिन करके आवेदन पत्र को भरना है, आवेदन में आप सभी विवरण को भरें और फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करें |
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है | इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है |

Read:कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि
20 मार्च 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि
19 अप्रैल 2019
अधिकारिक नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट

Read:अगर करना हो Exam में Top तो कैसे पढ़े

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे

Read: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने - जाने पूरी जानकारी


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box