CLAT के लिए आवेदन हो गए हैं शुरू - एंट्रेंस एग्जाम 13 मई को
होगा, रहे तैयार
CLAT 2018 के आवेदन पत्र 1 जनवरी 2018 से जारी कर दिए गए हैं
|
यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष 19 राष्ट्रीय
लॉ संस्थानों मे से किसी एक संसथान द्वारा आयोजित करायी जाती है | यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा
है ,इसके द्वारा आवेदक लॉ के इंटीग्रेटेड LL.B.
एवं LL.M. कोर्सेज मे प्रवेश ले सकते है | इस बार यह परीक्षा केरल के कोच्चि स्थित ‘द नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ अडवांस लीगल स्टडीज’ आयोजित कर रही है | इसके बारे में आपको इस
पेज के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई है |
CLAT के लिए आवेदन
देश के लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम को अनिवार्य कर
दिया गया है | कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | क्लैट के पाठ्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन
करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च है, जबकि प्रवेश परीक्षा 13 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के मध्य
होगी । वह अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं , वह 31 मार्च, 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन करे | अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा
में आवेदन हेतु क्लैट की वेबसाइट www.clat.ac.in पर फार्म भर सकेंगे । इस बार यह परीक्षा केरल के कोच्चि
स्थित ‘द नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ अडवांस लीगल स्टडीज’ द्वारा आयोजित की जा रही है । इसके माध्यम
से देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम की सीटों पर प्रवेश लिया
जा सकेगा ।
ऐसे करे आवेदन
1.CLAT
2018 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से
फार्म भरें जा सकते है |
2.आवेदन पत्र वेबसाइट से 1 जनवरी 2018 से जारी कर दिए गए है |
3.छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट मे अपनी ई-मेल आई.डी. के ज़रिये लॉग इन करके
अकाउंट बनाना होगा |
4.ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को NLUs को क्रम मे चुनना होगा |
5.छात्रों को अपनी फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा ,
स्कैन इमेज का आकार 100 KB से अधिक नहीं होना चाहिए |
6.यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया प्रदान कर सकती है |
7.किसी भी छात्र को भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी को CLAT
के ऑफिस मे भजने की आवश्यकता नहीं है |
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगों हेतु आवेदन शुल्क 4 हजार रुपये और अनुसूचित जाति
एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 3500 रुपये निर्धारित किया गया है ,जबकि सामान्य
वर्ग,
पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग अभ्यर्थियों के परीक्षा में 55
प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक
होना अनिवार्य हैं | एलएलबी ऑनर्स में आवेदन हेतु 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 45
प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है । जो छात्र इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में
सम्मिलित हो रहे हैं,वह भी इसमें अपीयरिंग के रूप में आवेदन कर सकेंगे । क्लैट
परीक्षा का आवेदन शुल्क अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जायेगा ।
मित्रों,यहाँ हमने आपको CLAT परीक्षा में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम के बारे
में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के
माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है
|
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box