कैसे पाये देश के सबसे बड़े बैंक SBI में नौकरी !!!
दोस्तों
, SBI बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है क्योंकि
इसमें लगभग 2 लाख 30 हजार कर्मचारी से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं | यह भारत का
सबसे बड़ा और सबसे पुराना बैंक एवं वित्तीय संस्था है जिसका मुख्यालय कोर्पोरेट सेंटर,मैडम
कामा रोड,मुंबई में है | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2,57,289 करोड़ रुपए का सालाना राजस्व
है |
Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे - जानिये Tips & TricksRead Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)
इसके पांच मुख्य सहयोगी बैंक भी है SBI
के पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक
आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर शामिल हैं।
आज के
समय में किसी भी बैंक में जॉब पाना आसान काम नही है | उसके लिए हमें अलग से अच्छी तैयारी
करनी पड़ती है , कड़ी मेहनत करनी होती है, कुछ एग्जाम देने पड़ते है और इंटरव्यू भी देना
रहता है इस तरह से बहुत सी कठिनाइयों के बाद तब जाकर कही हमें बैंक में जॉब मिल पाती
है |
ये सब
करना आसान नहीं होता है जब बात हो देश की सबसे बड़ी बैंक SBI की तो प्रतियोगिता और ज्यादा
बढ़ जाती है, क्योंकि बैंक में जॉब करने का सपना होता है वह SBI बैंक में ही जॉब का
सर्वप्रथम सपना देखता है |
यदि हम लगन और कठिन परिश्रम से इसकी तैयारी करें तो हम
SBI जैसे बैंक में भी आसानी से नौकरी पाने में सफल हो सकते है, और SBI में जॉब करने
के अपने इस सपने को साकार कर सकते है | SBI में जॉब पाने के लिए कुछ तरीके बताएं जा
रहे है जिनके माध्यम से आपको SBI बैंक में जॉब हासिल करने में आसानी होगी |
SBI में जॉब पाने हेतु टिप्स-
SBI हेतु जॉब प्रोफाइल -
यदि
हमें बैंक में जॉब करनी है तो उसके लिए हमें पहले जॉब प्रोफाइल को चुनना आवश्यक होता
है फिर उसी अनुसार जॉब की तैयारी शुरू की जाती है | बैंक में जॉब प्रोफाइल में पीओ, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि पदों के लिए होती है | जिसकी तैयारी हम एग्जाम के रूप में
करते है | इसके लिए कुछ परीक्षाओं को देना अनिवार्य होता है |
Read Also: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा
योग्यता-
SBI में जॉब के लिए उसकी पोस्ट हेतु जो योग्यता
मांगी जाती है , उसका होना अनिवार्य होता है | अगर आप बैंक में ऑफिसर या क्लर्क बनने
के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम ग्रेजुएट होना महत्वपूर्ण होगा तभी आप इसके
योग्य माने जायेंगे | अगर आप किसी स्पेशलिस्ट के प्रोफाइल के लिए जॉब देख रहे हैं
तो उसके लिए आपके पास अनुभव, क्वालिफिकेशन के साथ-साथ सबसे जरूरी फील्ड के क्षेत्र में विशेष और अच्छे ज्ञान का होना जरूरी
होता है |
Read Also: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी - जानिये
SBI में नौकरी हेतु महत्वपूर्ण बात -
इस बैंक
के लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए पीओ
और क्लर्क के पदों के लिए समय -समय पर भर्ती हेतु पद निकाले जाते है | जिनके लिए ऑनलाइन
आवेदन करना होता है | आवेदन करते समय कुछ डाक्यूमेंट्स की जानकारी बैंक पदों की योग्यतानुसार
फार्म के साथ ले लेता है | इसके बाद बैंक इन पदों के लिए कुछ नियमों के आधार पर एग्जाम
करवाती है | जिसमें एग्जाम के बाद इंटरव्यू होता है जिसको क्वालीफाई करना आपके लिए
महत्वपूर्ण होता है | इसके बाद ही हम बैंक में नौकरी पा सकते है |
दोस्तों
, अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SBI में नौकरी हेतु अवश्य ही मदद प्राप्त होगी
| इसके माध्यम से आप आसानी से SBI में नौकरी हेतु तैयारी करने में सफल होंगे | उपरोक्त
दी गई जानकारी के बाद भी यदि आपके मन में कोई सवाल आ रहा हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते
हैं|
Read Also: जानिए सरकारी नौकरी की जानकरी अब हिंदी में भी
आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा
इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना
न भूलें |
Advertisement
how many % for genrel candidatefor this job
ReplyDeleteexam me pass hone ke liye S.T cota me minimam kitna % lana hoga ?plz reply bahut umid se aapko puchh rha hun.
ReplyDeleteActually it depends on the merit list, no minimum cota is specified.
DeleteSBI me clerk ke liye graduate me bhi mark percentage dekhe jate hai
ReplyDeleteSBI me clerk ke liye graduate me bhi mark percentage dekhe jate hai
ReplyDelete