Current Affairs 28th July 2017 - Read in Hindi PDF Download
1.हाल ही में किसने
विश्व बैंक और आईएमएफ से अपनी सरकार की स्वतंत्रता की घोषणा की है?
उत्तर - बोलिविया के
राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने |
2. जनवरी 2018 से
चाय बैग में स्टेपलर पिंस पर प्रतिबंध किस संस्था ने लगा दिया है ?
उत्तर - खाद्य सुरक्षा
और भारतीय प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने |
3.किस संस्था ने पहले
दो नौसैनिक गश्ती जहाजों (एनओपीवी) – शाची और श्रुति की शुरूआत पीपावाव, गुजरात में
उनके शिपयार्ड में की ?
उत्तर - रिलायंस डिफेंस
ने |
4.औरिओन्प्रो सॉल्यूशंस
ने ब्रांच स्तर पर 90% बैंकिंग लेनदेन को स्वचालित बनाने के लिए अपने ब्रांच-इन-अ-बॉक्स
उत्पाद, वर्चुअल टेलर मशीन (वीटीएम) को पूरी तरह से किस रूप में लॉन्च किया ?
उत्तर - एकीकृत स्व-सेवा
कियोस्क के रूप में |
5.किस बैंक ने विदेशी
यात्रियों के लिए एक मल्टी-करेंसी विदेशी मुद्रा कार्ड लॉन्च किया है ?
उत्तर - स्टैंडर्ड चार्टर्ड
बैंक ने |
6.यात्रा पोर्टल यात्रा
कंपनी ने हाल ही में किस कम्पनी का अधिग्रहण किया ?
उत्तर - बुकिंग फर्म
एयर ट्रैवल ब्यूरो का |
7.जमालक्ष्मी फाइनैंशियल
सर्विसेज (जेएफएस), सबसे बड़ी माइक्रोफाइनांस कंपनी, ने किसे अपने नये सीईओ के रूप
में नियुक्ति की घोषणा की है ?
उत्तर - अजय कंवल की
|
8.पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के ‘महानायक सम्मान से किस सीनियर अभिनेत्री को
सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया ?
उत्तर - शकुंतला बरुआ
को |
9.कौन-सी महिला क्रिकेट
खिलाडी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में हाल में 6 वें स्थान पर है ने सात स्थानों की
बढ़त बना ली है ?
उत्तर - हरमनप्रीत कौर
|
10.नेपाल के काठमांडू
में एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर कोन्सम ओर्मिला
देवी ने कौन-सा पदक जीता है ?
उत्तर - स्वर्ण पदक
|
11.इंटरनेशनल बॉक्सिंग
एसोसिएशन (एआईबीए) ने घोषणा की है कि 2021
में अपनी पहली पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा ?
उत्तर - भारत |
12.ब्रिक्स के सदस्य
देशो में युवा विकास क मुद्दे पर वार्ता करने के लिए ब्रिक्स यूथ फोरम 2017 का आयोजन
किस देश में किया गया ?
उत्तर - चीन में |
13.प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी पी करूमबु, रामेश्वरम में किसके स्मारक का उद्घाटन किया ?
उत्तर - पूर्व राष्ट्रपति
डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम |
14.भारत की पाकिस्तान
पर दृढ़तापूर्वक जीत और युद्ध के नायकों का सम्मान करने के लिए 26 जुलाई को किस दिवस
के रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर - कारगिल विजय
दिवस |
15.किस संस्था ने
मर्चेन्ट बैंकिंग परिचालन हाल ही में शुरू किया ?
उत्तर - सिडबी ने |
16.माइक्रोसॉफ्ट ने
कैजाला नामक अपना पहला कौन-सा चैट मैसेजिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया ?
उत्तर - “मेड फॉर इंडिया”
|
17.एडीबी के गवर्नर्स
बोर्ड में भारत के वैकल्पिक गवर्नर किसको नियुक्त किया गया ?
उत्तर - सुभाष चंद्र
गर्ग को |
Read: आप निराश हो !!! खुद को Motivate कैसे करे
18.संयुक्त राज्य
अमेरिका के किस व्यक्ति ने 100 मीटर ब्रेस्टस्टोक स्विमिंग में तीन विश्व रिकॉर्ड में
से एक महिला खिताब जीता ?
उत्तर - लिली किंग ने
|
19.डीफ ओलम्पिक में
किसने पुरुषों की 74 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जॉर्जिया की शाप्रो चाकवेटाडेज
को 18-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर - वीरेंद्र सिंह
ने |
20.किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई
और फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम विजेता तथा प्रतिष्ठित कोच का निधन हो गया है ?
उत्तर - मार्विन रोज़
का |
21.किस देश में हाल
ही में विश्व का सबसे पुराण इमोजी खोजा गया ?
उत्तर - तुर्की |
22.किस हाईकोर्ट ने स्कूलों , कालेजों में राष्ट्रीय गीत 'वन्दे
मातरम ' को अनिवार्य किया ?
उत्तर - मद्रास हाई कोर्ट
|
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box