-->

Dec 22, 2017

भारत में होता है सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा का उपभोग : नीति आयोग CEO

भारत में होता है सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा का उपभोग : नीति आयोग CEO
मोबाइल फोन इस शताब्दी का अभूतपूर्व चमत्कार है ,और आज विश्व में सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण बन गया है । मोबाइल फ़ोन के उपयोग के साथ – साथ इन्टरनेट का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है | इन्टरनेट के माध्यम से लोग अपने कार्य अपने घर से संपादित कर लेते है ,जैसे –रेलवे टिकट ,बिजली के बिलों का भुगतान ,देश –विदेश की खबरें आदि आसानी से प्राप्त कर लेते है | हाल ही में भारत ने विश्व में मोबाइल डेटा प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |




मोबाइल डेटा उपयोग में भारत नंबर एक
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर बताया, कि भारत में 150 करोड़ जीबी मोबाइल डेटा का प्रयोग प्रतिमाह किया जाता है | वर्तमान समय में मोबाइल डेटा उपयोग में भारत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है | भारत में  चीन और अमेरिका के संयुक्त उपयोग से अधिक डेटा का प्रयोग किया गया है | भारत में 72 प्रतिशत जनसंख्या 32 साल से कम उम्र के लोगों की है । मोबाइल डेटा का उपयोग बताता है ,कि भारत में मोबाइल का प्रयोग किस प्रकार बढ़ता जा रहा है |

भारत विश्व में एकमात्र देश है, जहां अरबों की संख्या में बायोमेट्रिक डेटा उपलब्ध हैं । इसके साथ ही मोबाइल फोन और बैंक खाते भी हैं, इसलिए भविष्य में यह एकमात्र देश होगा, जहां अधिक से अधिक वित्तीय लेनदेन मोबाइल फोन के माध्यम से होंगे |



मित्रों , यहाँ हमने आपको भारत में सर्वाधिक मोबाइल डेटा उपयोग के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमे आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


यदि आप इस तरह की और भी जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन  करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


         

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box