-->

Dec 20, 2017

विदेश से MBBS करने वाले लोगो को भी नीट Exam पास करना होगा अनिवार्य - जाने पूरी बात

विदेश से MBBS करने वाले लोगो को भी नीट Exam पास करना होगा अनिवार्य 
एमबीबीएस में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर की नीट परीक्षा करायी जाती हैं । आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अर्थात एम्स जैसे बड़े और विख्यात संस्थान में प्रवेश के लिए नीट पास करना बेहद अनिवार्य है जो स्टूडेंट्स इस नीट परीक्षा को पास नहीं कर पातें हैं ऐसे छात्र विदेश से MBBS करना चाहते हैं, किंतु अब ऐसे छात्रों को भी जो विदेश से MBBS करना चाहते हैं उन्हें नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है

इस परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने पर ही छात्र को किसी विदेशी संस्थान से मेडिकल की पढाई करने की अनुमति प्रदान की जाएगी । इसके बारे में इस पेज पर आपको विस्तार से बता रहे है |


विदेशो से एमबीबीएस करने हेतु    
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में विदेशो से एमबीबीएस करने हेतु नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात छात्र को विदेशी संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर दिया जाएगा | सूत्रों के अनुसार विदेशी मेडिकल संस्थानों में योग्यता का ध्यान नहीं रखा जाता |
ऐसे में अयोग्य छात्र मेडिकल की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं ,तथा भारत वापस आने पर छात्रों को प्रैक्टिस करने हेतु  मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) का स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होता है, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स अनुउत्तीर्ण हो जाते हैं । जो छात्र नीट में निर्धारित अंक प्राप्त करेगा ,उसी छात्र को विदेश से मेडिकल की पढ़ाई के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया जाएगा

अन्य देशो से एमबीबीएस करने पर
देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करने या डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा आवश्यक होती है ,लेकिन चीन और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में ऐसा नहीं है | भारतीय स्टूडेंट्स अभी देश में किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश न मिल पाने पर चीन, रूस, बांग्लादेश, नेपाल और यूक्रेन आदि से एमबीबीएस कर लेते हैं |

देश में प्रत्येक वर्ष 4500 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल पाता है ,परन्तु बाहर से डिग्री लाने वाले भारत में होने वाले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ामिनेशन को पास नहीं कर पाते | एनबीई के अनुसार पिछले पांच ऐसे टेस्ट में 29968 छात्रों ने भाग लिया ,परन्तु  3610 छात्र ही उत्तीर्ण हुए | इस टेस्ट में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत कभी 26 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा |

 Read: Medical Examination in India


मित्रो,विदेश से एमबीबीएस में प्रवेश हेतु नीट द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया गया है ,यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |


यदि आप इस तरह की और भी अनेको जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन  करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो ,तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |






Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box