-->

Dec 27, 2017

"प्रकाश है तो विकास है"- जाने उत्तर प्रदेश सरकार की इस नयी योजना के बारे में

"प्रकाश है तो विकास है"- जाने उत्तर प्रदेश सरकार की इस नयी योजना के बारे में
उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर 2017 को राज्य के निर्धन परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु एक नई योजना "प्रकाश है तो विकास है" का शुभारम्भ किया है | इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी निर्धन परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा | यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस 25 दिसम्बर पर शुरू हुई है ,और यह दिन सम्पूर्ण देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया  जाता है । इस योजना के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


Read: "मेक इन इंडिया" की तर्ज़ पर अब "मेक इन यू० पी०" योजना - जाने पूरी जानकारी




योजना -"प्रकाश है तो विकास है"
उत्तर प्रदेश सरकार ‘प्रकाश है तो विकास’ योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के निर्धन परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा ,ताकि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर में बिजली का कनेक्शन पहुंच सके | उत्तर प्रदेश में बहुत ऐसे परिवार हैं ,जिनके पास बिजली के कनेक्शन नहीं है , और वह गरीबी रेखा के नीचे आते हैं |


इन निर्धन परिवारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना का शुभारम्भ किया है | गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिए जायेंगे | इस योजना की शुरुआत मथुरा के 2 गांव लोहबान और गौसाणा से हो रही है । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर इन दोनों गावों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया गया है ।


योजना का निर्धारित लक्ष्य
केंद्र सरकार नए वर्ष 2018 के अंत तक 1.6 करोड़ लोगों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है | केंद्र सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत  लगभग 4 करोड लोगों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इनमे से लगभग 2500000 परिवारों तक बिजली दी जा चुकी है |

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 1000000 से अधिक किसानों का बिजली उपभोग 35 प्रतिशत तक कम होगा | यह किसानों के लिए आदर्श योजना है ,जिसमें 5 हॉर्स पावर और 7.5 हॉर्स पावर के सबर्मिसबल और कपलिंग सेट को पूरी तरह मुफ्त में बदला जाएगा ।


‘प्रकाश है तो विकास है योजना’ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
1.उत्तर प्रदेश सरकार प्रकाश है तो विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए |
2.इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको प्रकाश है तो विकास योजना का एक लिंक दिखाई देगा |
3.प्रकाश है तो विकास योजना लिंक पर क्लिक करिए |
4.लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरिए और सबमिट बटन पर क्लिक करिए |
5.यदि आपका फार्म सही भरा हुआ है ,तो क्लिक  करते ही सक्सीड लिखकर आयेगा |


मित्रों,हमने आपको यहाँ ‘प्रकाश है तो विकास’ योजना के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box