-->

Jan 17, 2018

जॉब असली है या नकली कैसे पहचाने - आप भी जान ले

जॉब असली है या नकली कैसे पहचाने - आप भी जान ले
आज के इस तकनीकी युग में किसी प्रोडक्ट्स या किसी अन्य चीज की जानकारी करना काफी सरल हो गया है | यदि आपको हजारो किलोमीटर दूर किसी सम्बंधित व्यक्ति को पैसे भेजने हो ,तो यह कार्य बड़ी सरलता से कम समय में हो जाता है | वर्तमान में सरकार द्वारा नौकरियों हेतु आवेदन ऑनलाइन कर दिया गया है |

यह सब उपलब्धियां इन्टरनेट के द्वारा संभव हुई है, परन्तु हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आयें है ,जिनसे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है ,जैसे – कुछ गलत लोगो द्वारा नौकरी की गलत जानकारी देकर अर्थात नौकरी देने का लालच देकर धनार्जन कर लेते है, बाद में हमें पता चलता है कि ,हमारे साथ धोखा हुआ | इस प्रकार जॉब ऑफर आने पर हमें किस प्रकार सावधानी रखनी चाहिए, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

अक्सर देखा जाता है कि बहुत से कैंडिडेट्स जो नौकरी कि तलाश में रहते हैं, वो लोग जल्दबाजी में बिना पड़ताल किये नौकरी के ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं और फिर जब काफी पैसा उनका खर्च हो जाता है जिसको वो अब शायद पुनः न प्राप्त कर सके तो फिर पछताते हैं | ऐसे में आपको पहले से ही सतर्क रहने कि आवश्यकता है, अगर आप इस आर्टिकल को बहुत ध्यान से पढेंगे तो निश्चित ही आप पूरी बात को समझ जायंगे कि कैसे किसी जॉब ऑफर कि असलियत को पहचाना जाये |


नौकरी विवरण पूर्ण रूप से स्पष्ट ना होना  
नौकरी से सम्बंधित धोखा करने वाले व्यक्तियों द्वारा नौकरी का ऑफ़र पूरी योजना के साथ करते है , उनकी योजना के अनुसार यदि आपके द्वारा सतर्कता नहीं की गई ,तो उनका शिकार बन जाते है | उनके द्वारा किये गए नौकरी के ऑफ़र पूर्ण रूप से कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत सही लगते है | ऐसी ऑफ़र वाली नौकरियों में अधिकांशतः आपकी निपुणता के सम्बंधित किसी प्रकार का प्रश्न नहीं होता है , ऐसी स्थिति में आप को सतर्क हो जाना चाहियें |

ईमेल द्वारा स्पष्टीकरण ना करना
कहा जाता है ,चोर कितना भी चालक क्यों ना हो ,परन्तु कोई ना कोई गलती जरूर कर देता है , ठीक इसी प्रकार धोखा करने वाले लोग नौकरी ऑफ़र में व्याकरण सम्बंधित अनेक त्रुटियाँ कर देते है ,इन त्रुटियों पर आपका ध्यान अवश्य जाना चाहियें |

यदि आप उनसे अधिक जानकारी प्राप्त करते है , तो वह मेल के माध्यम से एक अटैचमेंट भेजते है , जिसको खोलने के प्रयास में आपका कंप्यूटर ख़राब हो जायेगा, इसी मध्य वह आपसे फ़ोन से संपर्क कर आप द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर को पूर्ण रूप से समझाने का प्रयास करते है , उनकी बातों से संतुष्ट होकर आप खतरे की दिशा में कदम बढ़ा देते है | 



सूचना में व्यक्तिगत ईमेल का प्रयोग करना
यह एक आम बात है ,क्योकि जब एक रजिस्टर्ड कंपनी आपसे पत्राचार करती है ,तो उसकी ईमेल ऑफिशियल होनी चाहिए | सभी पत्राचार ऑफिशियल ईमेल द्वारा होने चाहिए ,यदि आपके साथ ऐसा नहीं है ,तो आप सतर्क हो जाइये | ईमेल को चेक करने के लिए ईमेल में लिखे शब्दों को कॉपी करके गूगल या अन्य के सर्च इंजन में पेस्ट करके देखे कि ,सूचना को अन्य किस- किस स्थान पर प्रयोग किया गया है | यदि सूचना सही होगी तो वह सिर्फ एक स्थान पर दिखेगी, जिसकी सूचना आपके पास पहले से उपलब्ध है |

सैलरी भेजने हेतु गोपनीय जानकारी प्राप्त करना
धोखा करने वाले लोग आपकी सैलरी भेजने हेतु आपके एकाउंट नम्बर, आपकी जन्मतिथि आदि के बारें में जानकरी प्राप्त करते है | इस प्रकार की जानकारी देने से पूर्व वेबसाइट के बारे में सुनिश्चित करले कि ,वह 'https://' सूचीबद्ध है या नहीं |


अधिक जानकारी हेतु चेक द्वारा धन का हस्तांतरण
आपकी गोपनीय जानकारी हेतु कभी-कभी यह गलत लोग एक छोटी राशि का चेक देते है ,और शेष राशि को आपके खाते में भेजने की बात कहते है ,अर्थात थोडा लोभ देकर आपकी समस्त जानकारी प्राप्त कर लेते है | ऐसा होने पर आप तत्काल सतर्क हो जाएँ |

कुछ राशि जमा करने के लिए कहा जाता है
एक अच्छा नौकरी का लोभ देने के पश्चात कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर बताकर आपको भुगतान करने के लिए कहा जाता है , जिसका प्रयोग आप को करना होगा | यदि यह ऑफ़र एक विदेशी कंपनी द्वारा किया गया है तो, बीजा हेतु धनराशि जमा करने का प्रस्ताव रखेंगे | जबकि वैध कंपनियां उपयोग में आने वाले किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर का खर्च स्वयं वहां करती है |


घर से कार्य सम्पादित करना
अधिकांश लोग, धोखा करने वाले लोगो की इस बात से संतुष्ट हो जाते है कि, आप यह कार्य अपने घर से सम्पादित कर सकते है ,और कार्य समय सोमवार से शुक्रवार 8 से 3 बजे तक करना है या आपको  प्रतिदिन एक निश्चित कार्य करना है , जिसे आप रात्रि में कर सकते है औए दिन में फ्री |  इस प्रकार के समयावधि से आप अंदाजा लगा सकते है ,कि यह कैसी कम्पनी है | एक वैध कंपनी का समय निश्चित होता है |

बिना आवेदन के नौकरी देना
एक वैध कंपनी अपने लिए कर्मचारियों का चयन ,चयन प्रक्रिया के अनुसार करती है ,जबकि अवैध कंपनियाँ नौकरी हेतु आपकी खोज करती है और बिना आवेदन किये आपको नौकरी देने का आश्वाशन दे देती है अर्थात आप नौकरी को नहीं ,नौकरी आप की खोज करती है | इस प्रकार की स्थिति होने पर आप तुरंत सावधान हो जाएँ |


मित्रों, यहाँ हमनें आपको असली और नकली जॉब की पहचान के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box