आज लगभग प्रत्येक छात्र नौकरी प्राप्त करनें हेतु अत्यधिक परिश्रम करते है ,क्योंकि आज का युग प्रतिस्पर्धा युग है ,और इस प्रतिस्पर्धा युग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना अत्यंत कठिन है | अधिकांश छात्र अपने जीवन में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की भावना रखते है, क्योंकि सरकारी नौकरी में अच्छी सेलरी और मान-सम्मान दोनों ही एक साथ प्राप्त होता है ,जबकि सरकारी नौकरी की अपेक्षा निजी क्षेत्रों में भी अच्छा पैसा मिलता है, लेकिन मानसिक तनाव काफी अधिक रहता है |
कुछ लोगो को सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त हो जाती है ,क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि ,इनके हाथ में सरकारी नौकरी का योग था ,अर्थात हाथ की रेखाओं में सरकारी नौकरी का लाभ है | आप अपनी हाथ की रेखाओं को देखकर सरकारी नौकरी के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त कर सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
Read: इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़
हथेली में सूर्य पर्वत का उभरा होना
जिन लोगो की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है ,और सूर्य पर्वत पर एक सरल रेखा बिना किसी अवरोध के अथवा कट के आ रही होती है ,ऐसे लोगो को सरकारी जॉब प्राप्त करने के योग अधिक बढ़ जाते है | सूर्य को सरकार का कारक ग्रह माना गया है जो सरकारी धनलाभ करता है |
हथेली में सूर्य पर्वत का उभरा होना
जिन लोगो की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है ,और सूर्य पर्वत पर एक सरल रेखा बिना किसी अवरोध के अथवा कट के आ रही होती है ,ऐसे लोगो को सरकारी जॉब प्राप्त करने के योग अधिक बढ़ जाते है | सूर्य को सरकार का कारक ग्रह माना गया है जो सरकारी धनलाभ करता है |
Read: नौकरी चाहने वाले के लिए रहेगा साल 2018 बेहतर -ऐसा क्यों जाने यहाँ
गुरु पर्वत से सूर्य पर्वत की ओर किसी रेखा का आना
गुरु पर्वत से सूर्य पर्वत की ओर किसी रेखा का आना
हाथ की तर्जनी ऊँगली की जड़ में होता है ,गुरु को ऐसा ग्रह माना गया है ,जो सरकारी क्षेत्र में बहुत अधिक लाभदायक होता है ,यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो ,तो वह रेखा इस बात की ओर इशारा करती है कि, आप सरकारी क्षेत्र में किसी उच्च पद को प्राप्त कर सकते है | ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत अधिक मान-सम्मान प्राप्त करनें के पात्र बनते है |
Read: स्टार्टअप में हुई सबसे ज़्यादा भर्तियां फ्रेश ग्रेजुएट को मिले मौके
Read: स्टार्टअप में हुई सबसे ज़्यादा भर्तियां फ्रेश ग्रेजुएट को मिले मौके
गुरु पर्वत पर सीधी रेखाओं का होना
जिस प्रकार गुरु पर्वत के उभरे होने पर सरकारी धन लाभ या सरकारी नौकरी प्राप्त होती है ,ठीक उसी तरह गुरु पर्वत पर उभार के साथ-साथ बहुत सी सीधी रेखाओं का होना भी सरकारी नौकरी मिलने की ओर इशारा करता है |
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत पर जाए ,तो ऐसे लोगो को सरकारी क्षेत्र में सम्माननीय पद प्राप्त होने की संभावनाएं अधिक होती है ,और उनके जीवन में सरकारी जॉब प्राप्त करनें के योग बहुत अधिक होते है |
भाग्य रेखा से कोई रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाए
जिन व्यक्तियों की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाए ओर सूर्य रेखा से मिल जाए ,तो योग के अनुसार ,ऐसे लोगो को सरकारी नौकरी मिलने के योग बहुत अधिक है |
मित्रों,यहाँ हमनें आपको हाथ की रेखाओ को देखकर सरकारी नौकरी मिलने के ब्रेन में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
नोट: लेकिन हमारा यहाँ ये बताना बिलकुल भी नहीं है कि आप बिना मेहनत के सरकारी नौकरी केवल इन रेखाओ के सहारे प्राप्त कर लेंगे | आपका प्रयास और ये योग आपको जल्द ही सरकारी नौकरी के लक्ष्य तक पंहुचा सकते हैं.|
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box