-->

Jan 4, 2018

अब होगी ITI की परीक्षा ऑनलाइन- क्या है मामला पढ़े पूरी न्यूज़

अब होगी ITI की परीक्षा ऑनलाइन- क्या है मामला पढ़े पूरी न्यूज़
आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है , जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है | यह पाठ्यक्रम 8th से  लेकर 12th क्लास तक के छात्रों  के लिए बनाया गया है|  इस पाठ्यक्रम  में छात्रों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने हेतु तैयार किया जाता है | इस पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आपको अनेक प्रकार  के कोर्स  कराये जाते जाते है , जैसे मैकेनिक , इलेक्ट्रॉनिक , फेसन डिजाइनिंग, कंप्यूटर इत्यादि अनेक कोर्स है |

पूर्व में इस पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु एक लिखित परीक्षा देनी होती थी ,परन्तु हाल ही में इस प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने के निर्देश जारी हुए है, और उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा ऑनलाइन करायी जाएगी | इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है|


आईटीआई प्रवेश परीक्षा होगी –ऑनलाइन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी । उत्तर प्रदेश की एससीवीटी ने मार्च में होने जा रही सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराने की घोषणा की है । स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की मार्च में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं से इसका शुभारम्भ किया जायेगा , इसके पश्चात इस प्रक्रिया को सम्पूर्ण देश में लागू कर दिया जायेगा | 

आईटीआई की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष  नकल और धांधली की शिकायतें प्राप्त हो रही थी ,जिसे देखते हुए भारत सरकार के अन्तर्गत कार्य  करने वाली एनसीवीटी ने पूरे देश  में आईटीआई की परीक्षा ऑनलाइन कराने का अहम् फैसला लिया ।


ऑनलाइन आईटीआई के लिए अप्लाई कैसे करे
1.आईटीआई की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाये जिस स्टेट से आप हो

2.अब अपने आपको रजिस्टर करले वेबसाइट पर new candidate register पर क्लिक कर के

3.अब आईटीआई फॉर्म में जो भी डिटेल्स कहा जाये जैसे की नाम एड्रेस सब भरे|

4.अब वेबसाइट पर निर्देशनुसार डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |

5.अपने फॉर्म को Submit करदे और इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले |

आईटीआई कोर्स  में आपको अनेक प्रकार के ट्रेड मिलते है ,इसमें आपको नॉर्मली दो तरह के ट्रेड मिलेंगे ,एक इंजीनियरिंग और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड | आप स्वेछानुसार पाठ्यक्रम को चुन सकते है |


आईटीआई के छात्रों की संख्या अधिक
एससीवीटी ने उत्तर प्रदेश में मार्च में होने जा रही सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराने की घोषणा कर दी है ,जबकि प्रदेश की अधिकांश आईटीआई में इतनी बड़ी कंप्यूटर लैब उपलब्ध नहीं है, जिसमें ऑनलाइन परीक्षा कराई जा सके। इस समस्या को देखते हुए किसी निजी कंपनी की सहायता लेने की तैयारी की जा रही है । 

इस वर्ष आयोजित हुई अनुदेशकों की पात्रता परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी । इस परीक्षा के मुकाबले आईटीआई के स्टूडेंट्स की संख्या कई गुना अधिक होती है , इसलिए व्यवस्था भी छात्रों की संख्या के आधार पर करनी होगी ।


मित्रों,यहाँ आपको हमनें आईटीआई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box