-->

Feb 7, 2018

फोर्ब्स इंडिया अंडर-30 की सूची यहाँ जाने पूरी जानकारी


फोर्ब्स इंडिया अंडर-30 की सूची
फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में 30 वर्ष से कम उम्र के युवाओ की सूची को प्रकाशित किया है | फोर्ब्स द्वारा इस सूची का प्रकाशन वर्ष 2011से किया जा रहा है |  फोर्ब्स की इस सूची में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी, हिमेश सिंह और रोहित रामसुब्रमण्यन, जसप्रीत बुमराह, भूमि पेडनेकर समेत 30 जानीमानी हस्तियों का नाम सम्मिलित है ।

फोर्ब्स द्वारा यह सूची 15 कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए बनाई है ,जिसमें  आर्ट एंड कल्चर, डिजाईन, इ-कॉमर्स, एंटरटेनमेंट, फैशनम म्यूजिक, मनोरंजन, कला, इंजीन‍यर‍ंग, एजुकेशन, मेड‍कल इस लिस्ट की प्रमुख कैटेगरी हैं । फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित  सूची के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read:क्या आप जानते हैं फेसबुक पर कितने फर्जी या डुप्लीकेट एकाउंट हैं - नहीं तो अभी जाने

फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 की सूची
इस वर्ष इस सूची में 15 कैटेगरी के लिए 300 से अधिक आवेदन आये थे ,परन्तु फ़ोर्ब्स एडिटर्स ने मात्र उन्ही लोगो का चयन किया ,जिनकी उम्र 31 दिसम्बर 2017 तक 30 वर्ष के अन्दर है | अभी तक इस सूची में युवाओं को सम्मिलित किया जाता था ,परन्तु इस वर्ष 9 स्थानों पर 10 महिलाओं के नाम सम्मिलित है | इस वर्ष दूसरी बार 10 से अधिक महिलाओं के नाम इस सूची में सम्मिलित हुए है |  

पहले चरण में फोर्ब्स इंडिया टीम ने सभी कैटेगिरीज से जुड़े लोगों का साक्षात्कार किया , साथ ही साथ इन लोगों के डेटाबेस और इनसे जुड़ी मीडिया कवरेज की पूरी स्टडी की । दूसरे चरण में फोर्ब्सइंडियाडॉटकॉम पर उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के नामांकन के लिए आवेदन किया ,फिर सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की गई । इस प्रक्रिया के पश्चात फोर्ब्स इंडिया के पास 15 कैटेगिरीज में 300 नामों की सूची तैयार हुई ।

Read:सफलता के लिए ज़रूरी है - Focus

क्र० स० नाम कैटेगरी
1. साहिल नाइक आर्ट कैटेगरी
2. क्षितिज मारवा डिजाइन कैटेगरी
3. रंजन बोरडोली डिजाइन कैटेगरी
4. गौरव मुंजाल, रोमान सैनी, हिमेश सिंह इकॉमर्स कैटेगरी
5. रोहित रामासुब्रमनियन, करन गुप्ता, हिमेश जोशी, अर्जित इकॉमर्स कैटेगरी
6. भूमि पेडनेकर एंटरटेनमेंट
7. विक्की कौशल एंटरटेनमेंट
8. मिथिला पालकर एंटरटेनमेंट
9. ऐलेन अलेक्सेंडर कलीकल फैशन
10. सुहानी पारेख फैशन
11. अभिनव पाठक लीडर
12. आदित्य शर्मा व्यापार जगत
13. चिराग छाजेर  व्यापार जगत
14. श्रद्धा भंसाली ग्रीन टेक
15. सतीश कन्नान एनबासेकर
16. दीपांजलि डालमिया हेल्थ केयर
17. गौतम भाटिया लॉ पॉलीसि एवं पॉलिटिक्स
18. जुबीन नौटियाल म्यूजिक
19. अंकित अग्रवाल, करन रस्तोगी एनजीओ-एंट्रेप्रेन्योरशिप
20. जान्हवी जोशी, नुपुरा किर्लोस्कर एनजीओ-एंट्रेप्रेन्योरशिप
21. रोहन एम गणपति, याशस कारानाम सांइंस एवं ग्रीन टेक
22. मनोज मीणा, सिबाब्रत दास सांइंस एवं ग्रीन टेक
23. विदित आत्रे, संजीव बर्नवाल मोबाइल टेक एवं कम्यूनिकेशन
24. पवन गुप्ता, निपुन गोयल, मुदित विजयवर्गीय मोबाइल टेक एवं कम्यूनिकेशन
25. जसप्रीत बुमराह क्रिकेटर
26. हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर
27. सविता पुनिया स्पोर्ट्स
28. हीना सिद्धू स्पोर्ट्स
29. तरुन मेहता, स्वप्निल जैन टेक्नलॉजी
30. रंजीत प्रताप सिंह, शंकरा नारायणन देवराजन, प्रशांत गुप्ता टेक्नलॉजी

मित्रों, यहाँ हमनें आपको फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी अंडर 30 सूची के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी न्यूज़ प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |

 Read:किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे                                                                                                                                                       


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box