-->

Feb 26, 2018

BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र

BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र
उत्तर प्रदेश के लगभग एक करोड़ बी.पी.एल. कार्ड धारक के परिवारों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की सौगात मिलने  वाली है । उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम से प्रस्ताव तैयार कराया है, जिसके अंतर्गत बी.पी.एल. परिवार को मुफ्त यात्रा करायी जाएगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बी.पी.एल. परिवार को मुफ्त यात्रा
रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सेवा के लिए योगी सरकार ने परिवहन निगम से एक प्रस्ताव तैयार कराया है,  नीति आयोग ने इस  प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति  दे दी है । मुफ्त यात्रा की सेवा योजना पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है ।

साल भर बी.पी.एल. परिवार को मुफ्त यात्रा कराने के लिए नगर निगम ने योगी सरकार से प्रति परिवार 2990 रुपए की मांग की है। परिवहन निगम के महाप्रबन्धक अनघ मिश्र ने योगी सरकार को प्रस्ताव दे दिया है ।


10 लाख का बीमा
बीपीएल कार्ड धारक को मिलने वाले स्मार्ट यात्रा कार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख का यात्रा दुघर्टना, मृत्यु बीमा दिया जायेगा, साथ ही कार्डधारक परिवार के मुखिया को 10 लाख का यात्रा दुघर्टना बीमा का लाभ प्राप्त होगा । 

परिवहन निगम ने यूपी सरकार को सौंपे अपने इस प्रस्ताव में बताया है कि यूपी में 1.07 लाख गांव हैं। इनमें से 58 हजार गांव तक रोडवेज बस पहुंच रही हैं, जबकि  योगी सरकार ने अगले पांच वर्षो में सभी 1.07 लाख गांवों तक रोडवेज बस पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

मुफ्त यात्रा सेवा हेतु बजट
बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को मुफ्त यात्रा कराने के लिए आने वाले खर्च तीन हजार करोड़ रुपए की प्रतिपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित पंचायती राज, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि विभाग के बजट से पूरी की जा सकती है ।


सुरक्षा की गारंटी
प्रस्ताव के अनुसार ग्रामीण लोग शहरों में जीविको पार्जन के लिए छात्र व छात्रएं पढ़ने के लिए शहर आती-जाती हैं । उन्हें  निशुल्क बस सुविधा मिलने से ग्रामीणों को काफी मदद  मिलेगी, साथ ही उनका जीवन स्तर में सुधर होगा |

यह योजना खासकर महिलाओं के लिए बड़ी लाभदायक होगी, जो निजी वाहनों के उपयोग करने में असुरक्षा महसूस करती हैं, इसीलिए गांव से शहर पढ़ने के लिए आने में परेशानी होती हैं । सरकार की रोडवेज बस में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी |

यहाँ आपको हमनें बी.पी.एल. कार्ड धारक के परिवारों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement