-->

Feb 8, 2018

RBI की चेतावनी, बिटकॉइन का इस्तेमाल किसी खतरे से कम नहीं- आप भी जान ले


RBI की चेतावनी, बिटकॉइन का इस्तेमाल किसी खतरे से कम नहीं
आज के डिजिटल युग में बिटकॉइन की तरफ लोगो का आकर्षण बढ़ता जा  रहा है | बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है, और इसे क्रिप्टोकरेंसी, इंटरनेट करेंसी आदि नाम से जाना जाता है | इस करेंसी को सिर्फ ऑनलाइन प्रयोग कर सकते हैं | बिटकॉइन को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है, यह एक ओपन सोर्स है, और इसे कोई भी यूज़ कर सकता है | यह  एक तरह का पॉइंट्स होता है, जिसे हम अपने देश की मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है | बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से इसको लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है, इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने जनता को बिटकॉइन के खतरे को लेकर चेतावनी दी है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


आरबीआई की चेतावनी
भारत सरकार ने साफ कर दिया है, कि इस वर्चुअल करेंसी को किसी प्रकार की आधिकारिक मान्यता नहीं दी गयी है , बिटकॉइन से सम्बंधित वित्त मंत्रालय की तरफ से चेतावनी जारी की गई है, और लोगों से सावधान रहने को कहा है | भारत सरकार द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, यह फर्जी चिटफंड की तरह है, और इसे सरकारी संस्था नहीं चलाती है, और इसे चलाने का कोई मान्य तरीका भी नहीं है, जिसके कारण लोगों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है | वित्त मंत्रालय ने कहा, कि इस तरह की करेंसी में निवेश पर योजनाओं में निवेश करना जोखिम भरा होता है | इससे निवेशकों विशेषकर खुदरा ग्राहकों को अचानक भारी नुकसान हो सकता है | भारतीय रिजर्व बैंक ने  लोगों को डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन  के उपयोग को लेकर सचेत किए जाने के बावजूद रोजाना 2,500 से ज्यादा लोग इसमें निवेश कर रहे हैं | एक घरेलू बिटकॉइन एक्सचेंज के अनुसार इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या पांच लाख तक पहुंच गई है |


एक बिटकॉइन का मूल्य  
हाल ही में एक बिटकॉइन ने 11 हजार डॉलर अर्थात 7.25 लाख रुपए के स्तर को क्रास कर दिया था, यदि किसी ने वर्ष 2013 में   65 हजार रुपए में बिटकॉइन खरीद लिए होते, तो आज उसकी कीमत 520 करोड़ रुपए होती । बिटकॉइन किसी एक देश की करेंसी नहीं है। यह  एक डिजिटल करेंसी है,और यह किसी बैंक में नहीं रहती । बिटकॉइन के अतिरिक्त  लाइट कॉयन, नेम कॉयन, रिपल, इथेरम, एनईएम, इथेरम क्लासिक, डेश, मोनेरो, जेड कैश और पीपी कॉयन जैसी 1000 क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उपलब्ध हैं । जानकारों के अनुसार, आम निवेशकों को बिटकॉइन में निवेश नहीं करना चाहिए, क्योकि इसका कोई कानूनी आधार नहीं है, इसलिए पैसा डूबने की स्थिति में आपके पास किसी प्रकार का कोई विकल्प नहीं होगा, और आप कुछ नहीं कर पाएंगे ।



दोस्तों ,यहाँ आपको हमनें बिटकॉइन के खतरे को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी चेतावनी के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी न्यूज़  प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box