-->

Mar 20, 2018

Maharashtra MBA CET 2018 Results: नतीजे घोषित, आप भी करें चेक


Maharashtra MBA CET 2018 Results: नतीजे घोषित

महाराष्ट्र MBA CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, रिजल्ट डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जारी कर दिया गया है, महाराष्ट्र MBA CET की परीक्षा 10 और 11 मार्च को आयोजित हुई थी,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


MBA CET का परीक्षा परिणाम
महाराष्ट्र MBA CET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है,  MBA CET का आयोजन 10 और 11 मार्च को कराया गया था । प्रदेश में एमबीए/एमएमएस कोर्स में प्रवेश  लेने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात, अभ्यर्थी महाराष्ट्र के एनएल डालमिया, जेबीआईएमएस, केजी सोमैया सहित 400 कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं । परीक्षा के लिए कुल 1.06 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, इसमें से 98,606 अभ्यर्थियों  ने परीक्षा दी थी,  टॉप 40 छात्रों नें  99.99 परसेंटाइल प्राप्त  किए हैं, दिव्या बियानी ने 200 में से 165 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त  किया है । 


ऐसे चेक करें परिणाम

1.महाराष्ट्र डीईटी की आधिकारिक वेबसाइट http://dtemaharashtra.gov.in पर जाएं । 
2."Click Here for MBA 2018 Result Published on 19th March 2018" के लिंक पर क्लिक करें | 
3.पीडीएफ फाइल खुलने पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखकर सर्च कर सकते हैं ।



यहाँ आपको हमनें ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाले पदों एवं कार्य के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 




Advertisement