-->

Mar 15, 2018

PCS : प्री क्वालीफाई करने वाले ये उम्मीदवार नहीं दे पाएंगे मेंस की परीक्षा- जाने यहाँ कारण


PCS : प्री क्वालीफाई करने वाले नहीं दे पाएंगे मेंस की परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017 का आयोजन 24 सितंबर को किया गया था, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे, इस परीक्षा का परिणाम 19 जनवरी 2018 को घोषित किया गया था, जिसमें 14032 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की, परन्तु  इनमें से 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा,क्योंकि इन अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


 यूपीपीएससी ने निरस्त किया आवेदन     
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2017  सफलता प्राप्त करने वाले 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, क्योंकि इन छात्रों नें आवेदन में विषय और जिला कोड भरना भूल गये, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं । प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु अलग से ऑनलाइन आवेदन करना था, इसके लिए अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का समय दिया गया था, परन्तु  इनमें से ऐसे 180 अभ्यर्थी थे, जिन्होंने आवेदन करनें में  विषय कोड और जिला कोड भरना भूल गए ।



सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन अभ्यर्थियों ने अपने प्रत्यावेदन में लिखा था, कि व्यक्तिगत कारणों से आवेदन में जिला एवं विषय कोड भरना भूल गए हैं, आयोग ने पाया कि, इस गलती के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार है,जबकि इससे पूर्व में एक अवसर दिया जा चुका है,आयोग द्वारा पुनः अवसर नहीं दिया जा सकता |


निर्धारित समय में नहीं किया आवेदन
आवेदन निरस्त होने वाले छात्रों में कुछ ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होनें मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय में नहीं किया था,  ऐसे अभ्यर्थियों ने पुन: आवेदन के लिए आयोग में अपना प्रत्यावेदन दिया था, आयोग नें बैठक में निर्धारित समय में आवेदन न करनें वाले अभ्यर्थियों को पुनः अवसर नहीं दिए जाने का निर्णय लिया ।


यहाँ आपको हमनें पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के निरस्त किये गये आवेदन के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement