-->

Mar 6, 2018

UP Board 12th Exam 2018: यूपी बोर्ड ने कई जिलों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं ,आप भी पढ़े

UP Board 12th Exam 2018: यूपी बोर्ड ने कई जिलों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं 
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने की अनेक कोशिशों के बावजूद नकल माफिया लागातार बोर्ड की परीक्षा में नक़ल करानें की कोशिशों में लगे है, इसके साथ-साथ कुछ अन्य कारणों से यूपी बोर्ड नें कई जिलों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

बागपत में इंटर अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है,और यह परीक्षा पुनः13 मार्च को दूसरी पाली में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करायी जाएगी, यह जानकारी सचिव नीना श्रीवास्तव द्वारा दी गयी है, उन्होंने   बताया, कि गलत प्रश्नपत्र खुल जाने  से  परीक्षा निरस्त कर दी गयी है।


अलीगढ में निरस्त हुई परीक्षा
अलीगढ़ जिले के सरदार सिंह इंटर कालेज नगला बाटुल अतरौली में 20 फरवरी को सायं पाली की इंटर रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है,  यह परीक्षा 13 मार्च को सुबह की पाली में पुनः संपन्न कराया जायेगा,  ऐसे ही धांधू सिंह रामधुन सिंह इंटर कालेज सिरसा अलीगढ़ में 13 फरवरी की सुबह पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा निरस्त हुई| 

इसकी दोबारा परीक्षा 13 मार्च को सुबह की पाली में होगी, संत गुरुदेव रामदेव जी महाराज आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्ध अतरौली अलीगढ़ में 12 फरवरी की सायं पाली में इंटर गणित द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त हुई,  यह परीक्षा 13 मार्च को दूसरी पाली में पुनः करायी जाएगी |


बुलंदशहर के एसएसवी इंटर कॉलेज डिबार घोषित
इंटरमीडिएट चित्रकला की परीक्षा देर से करवाने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने एसएसवी इंटर कॉलेज खानपुर परीक्षा केंद्र को डिबार घोषित करते हुए संस्तुति कर दी है, खानपुर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में बुधवार सुबह पहली पाली में इंटर चित्रकला की परीक्षा हुई थी, जिसमें छात्रों ने लगभग  एक घंटा देरी से पेपर देने का आरोप लगाते हुए परीक्षा के बाद जमकर हंगामा किया था |

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जानकारी में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के लिए विभागीय अफसरों को भेजा, जिस पर छात्रों द्वारा लगाये गये असरोप सही पाए जाने के बाद इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की पुनः परीक्षा के आदेश दिए गये| 

इसी क्रम में अब जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस विद्यालय को डिबार घोषित करते हुए संस्तुति कर रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी है, इसके चलते अब यह विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जा सकेगा, यह परीक्षा भी 13 मार्च को दूसरी पाली में डीआईओएस बुलंदशहर की ओर से निर्धारित नवीन केंद्र पर होगी ।


यहाँ आपको हमनें यूपी बोर्ड द्वारा कई जिलों की परीक्षाओं के निरस्त होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



  

Advertisement