RAS 2018: मुख्य परीक्षा में हुआ बदलाव गणित विषय हुआ बाहर
राजस्थान लोक सेवा आयोग नें आरएएस परीक्षा 2018 के पाठ्यक्रम में परिवर्तन कर दिया है, आररएस 2018 की मुख्य परीक्षा में गणित विषय को सम्मिलित नहीं किया गया है,अभ्यर्थियों को गणित का प्रश्न पत्र सिर्फ आररएस प्री-परीक्षा में प्राप्त होगा,हाल ही में आयोजित आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि आररएस मुख्य परीक्षा में पैटर्न में गणित विषय नहीं रखा जाएगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
आरएएस परीक्षा पाठ्यक्रम में परिवर्तन
आरएएस परीक्षा 2013 और 2016 में पाठ्यक्रम को लेकर कई अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करायी थीं, इनका कहना था, कि परीक्षाओं में विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र के प्रश्न अधिक आए थे, इस कारण इन्हीं दोनों विषयों के अभ्यर्थी अधिक चयनित हुए, क्योंकि विज्ञान और गणित विषय में संबंधित अभ्यर्थी अधिक से अधिक अंक प्राप्त करते है |
इन विषयों से सम्बंधित प्रश्नों में कई बार तो पूरे में से पूरे नम्बर मिल जाते हैं, जबकि कला संकाय के विषय लेने पर अभ्यर्थियों को सही जवाब देने में कितने भी पेज भरने के बावजूद पूरे नम्बर नहीं मिलते हैं, ज्यादा स्कोरिंग करने के कारण विज्ञान विषय के अभ्यर्थी मैरिट में आगे आ जाते हैं। अभ्यर्थियों की इसी आपत्ति को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष नवम्बर माह में फुल कमीशन की बैठक में सिलेबस में संशोधन के लिए कमेटी गठित की गई थी,हाल ही में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार, गणित विषय को पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया गया |
Read: RPSC RAS Admit Card
शीघ्र प्राप्त होगी अधिसूचना
संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तर्ज पर कमीशन नें आरएएस मुख्य परीक्षा में गणित विषय हटाने का आग्रह किया था, कमीशन नें यह तर्क रखा था, कि पूर्व की आरएएस मुख्य परीक्षाओं में गणित विषय को सम्मिलित करनें से तकनीकी और चिकित्सा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अधिक लाभ हुआ था, परन्तु सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषय में अभ्यर्थियों की सफल होने की संख्या कम थी, पाठ्यक्रम में नवीन संशोधन से इन अभ्यर्थियों को लाभ होगा, आयोग द्वारा इसकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी |
More Jobs:
Read: RSMSSB LSA Recruitment 2018 Pashudhan Sahayak 2077 Jobs
Read: Rajasthan IA Recruitment 2018 RSMSSB 1302 Posts
Read: RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment
Read: RPSC Headmaster Recruitment 2018 - 1200 Bharti
Read: RPSC 1st Grade Teacher Recruitment
यहाँ आपको हमनें आरएएस मुख्या परीक्षा 2018 के पाठ्यक्रम में गणित विषय को हटानें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Read: RPSC Calendar 2018 - 19 Exam Schedule
Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा
Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari
Advertisement