-->

May 15, 2018

UPPSC और UPSSSC करेंगे 1150 डॉक्टर 500 फार्मासिस्ट की भर्तियाँ - पढ़े पूरी न्यूज़


UPPSC और UPSSSC करेंगे 1150 डॉक्टर 500 फार्मासिस्ट की भर्तियाँ  
ऐसे आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी डाक्टर, जो काफी समय से अपनी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार समाप्त हो गया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयुष की तीनों विधाओं के अंतर्गत डॉक्टर और फार्मसिस्ट की नियुक्तियां की जाएँगी, इन नियुक्तियों से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहें है |


आयुष की तीनो विधाओं में नियुक्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही लगभग 1150 सरकारी चिकित्साधिकारियों की भर्तियाँ करनें की घोषणा की है, इसके साथ-साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथ में लगभग 500 से अधिक नियुक्तियां की जाएँगी | आयोग द्वारा चिकित्साधिकारियों की भर्तियाँ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से तथा आयुर्वेद और होम्योपैथ में सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर यह नियुक्तियां की जाएँगी |


Read: Top Medical Colleges in India

चिकित्साधिकारी की नियुक्तियां
पदनाम पदों  की संख्या
 आयुर्वेद में चिकित्साधिकारी 544
 होम्योपैथ  में चिकित्साधिकारी                      494
यूनानी में चिकित्साधिकारी 325

Read: प्राइवेट डॉक्टर अब पढ़ा सकेंगे सरकारी कॉलेजो में 

फार्मासिस्ट की नियुक्तियां
पदनाम पदों  की संख्या
 आयुर्वेद में फार्मासिस्ट 107
 होम्योपैथ  में फार्मासिस्ट                      412

आयुष विभाग यूनानी में फार्मासिस्ट की 70 भर्तियाँ करना चाहता है, परन्तु यह नियुक्तियां कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट से प्राप्त निर्णय के अनुसार ही, इन नियुक्तियों की प्रक्रिया को आरंभ किया जायेगा |


यहाँ आपको हमनें आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी डाक्टर और फार्मासिस्ट की नियुक्तियों  के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जाननें के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य



           

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box