-->

Jul 11, 2018

उत्तर प्रदेश में राजकीय विद्यालय (GIC & GGIC) में कंप्यूटर प्रवक्ता पदों पर भर्ती (रोजगार खबर)


उत्तर प्रदेश में राजकीय विद्यालय (GIC & GGIC) में कंप्यूटर प्रवक्ता पदों पर भर्ती 
उत्तर प्रदेश सरकार नें  प्रदेश के समस्त राजकीय इंटर कालेजों तथा राजकीय बालिका इंटर कालेजों में कंप्यूटर प्रवक्ता के पदों पर नियुक्तियां किये जानें की स्वीकृति प्रदान की है, यह नियुक्तियां प्रदेश में स्थित 788 जीआईसी व जीजीआईसी कालेजों में की जाएँगी,  प्रथम चरण के अंतर्गत कंप्यूटर प्रवक्ताओं के 130 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहे है |


यूपी में कंप्यूटर प्रवक्ता के पदों पर नियुक्तियां   
उत्तर प्रदेश सरकार नें शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पहले चरण में जिला मुख्यालयों पर स्थित 61 जीआईसी व 69 जीजीआईसी में कंप्यूटर प्रवक्ताओं के 130 पदों की स्वीकृति दी है, अभी तक इन कालेजों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई के लिए संविदा पर शिक्षक रखे जाते थे, कई बार पढ़ाई के दौरान नियमित शिक्षक नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता था,  जिसे देखते हुए विभाग की तरफ से कंप्यूटर प्रवक्ताओं के पदों पर भर्ती करनें की प्रक्रिया आरंभ हुई है, नियुक्त किये जानें वाले  शिक्षको का चयन आउटसौर्सिंग के माध्यम से किया जायेगा, और इन शिक्षको को प्रतिमाह 20 हजार रूपए मानदेय प्राप्त होगा | 

 Read: कैसे बनाये Teaching में अपना करियर

कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत
जीआईसी व जीजीआईसी कालेजों में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी, जिसके लिए संविदा पर शिक्षको को  नियुक्त किया गया था,परन्तु अधिक समय से नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग लगातार उठ रही थी, इसे देखते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, और अब शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई है |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

यहाँ आपको हमनें उत्तर प्रदेश के जीआईसी व जीजीआईसी कालेजों में कंप्यूटर शिक्षको की भर्ती के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: हिंदी शिक्षक बनना है तो अब पड़ेगा संस्कृत जानना  

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box