-->

Aug 11, 2018

Daily Current Affairs - 11 August 2018 (Hindi)



11 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केंद्र सरकार की ओर से 9 अगस्‍त को जारी किए गए बयान के मुताबिक कैबिनेट पैनल ने शर्मा की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी है,  उनका बढ़ा हुआ कार्यकाल अब 30 सितंबर, 2020 को समाप्त होगा ।

2.हाई कोर्ट की पीठ नें दिल्ली सरकार को भीख मांगने के लिए मजूबर करने वाले गिरोहों को पकड़ने के लिए वैकल्पिक कानून बनाने की स्वतंत्रता दी है ।

3. 8 अगस्त, 2018 को, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की ।

4.यह आयोजन सिंगापुर में होगा, इससे पहले 2 अगस्त, 2018 को आसियान विदेश मंत्रियों की 51 वी बैठक सिंगापुर में हुई थी, आसियान के 10 सदस्‍य देश हैं और इसका मुख्‍यालय इंडोनेशिया के जकार्ता में है ।

5.गैर जीवाश्म ईंधन (हरी ईंधन) के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 10 अगस्त, 2018 को दुनिया भर में विश्व जैव-ईंधन दिवस मनाया गया था ।

Read: सफलता के लिए ज़रूरी है - Focus

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार नें ट्राई  के चेयरमैन आरएस शर्मा के कार्यकाल को कितनें वर्षो के लिए बढ़ा दिया ?
उत्तर- दो वर्ष |

ii).किस हाईकोर्ट नें दिल्‍ली में भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया ?
उत्तर- दिल्‍ली हाईकोर्ट |

iii).हाल ही में किस राज्‍य नें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- बिहार |

iv). 33वां आसियान शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- 11-15 नवंबर 2018 |

v).हाल ही में विश्व जैव-ईंधन दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 10 अगस्त, 2018 |

अन्तराष्ट्रीय 
1.स्विट्जरलैंड की आइकिया विश्व की सबसे बड़ी फर्नीचर रीटेल कंपनी है और इसका एनुअल टर्नओवर 47 अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का है,9 अगस्‍त को इस कंपनी ने हैदराबाद में पहला स्टोर खुलेगा |

2.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नें विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल जाने के लिए प्रवेश शुल्‍क 1000 रुपए से बढ़ाकर 1100 कर दिया है |

3.संयुक्त राष्ट्र  8 अगस्त, 2018 को घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस ने पूर्व चिली राष्ट्रपति मिशेल बैचेलेट को संयुक्त राष्ट्र के नए मानवाधिकार प्रमुख के रूप में चुना है ।

4.ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2018 का 11 वां संस्करण 8 अगस्त, 2018 को भारत में लॉन्च किया गया था। यह सूचकांक 'एनर्जीजिंग द वर्ल्ड इन इनोवेशन' विषय पर आधारित था ।

5.जीआईआई सूचकांक शीर्ष 10 में दिलचस्प बदलाव दिखाता है। जबकि स्विट्ज़रलैंड लगातार आठवें स्थान पर रैंकिंग का नेतृत्व करता है, नीदरलैंड और स्वीडन ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति बदल दी।

Read: Get Free Education in Abroad Universities

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).विश्व की सबसे बड़ी फर्नीचन रिटेल कंपनी आइकिया (IKEA) भारत में अपना पहला शोरूम कहां खोला ?
उत्तर- हैदराबाद |

ii).भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नें विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल जाने के लिए प्रवेश शुल्‍क 1000 रुपए से बढ़ाकर कितना कर दिया ?
उत्तर- 1100 रुपए |

iii).किस राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति को अगले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के रूप में नामित किया गया ?
उत्तर- चिली |

iv).ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2018 में भारत किस स्थान पर था ?
उत्तर- 57 वें स्थान पर |

v). वर्ष 2018 में लगातार आठवें वर्ष के लिए कौन सा देश ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सबसे ऊपर है ?
उत्तर- स्विट्ज़रलैंड |

Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

 वित्त
1.महाराष्ट्र सरकार राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के लोगों को 500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की |

2.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल सहित 6 वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है, जो 08 अगस्त 2018 से लागू हो गया |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य द्वारा ओबीसी समुदाय के लोगों को 500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की ?
उत्तर- महाराष्ट्र सरकार |

ii).भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल सहित कितने वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया ?
उत्तर- 6 स्मारक |

नियुक्ति


1.इवान डुक मर्क्यूज़ एक वकील, राजनेता और कोलंबिया गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गए हैं, जो पहले एक सीनेटर के रूप में कार्यरत थे। इवान डुक्यू ने कोलम्बिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने देश को एकजुट करने और आर्थिक विकास में सुधार करने का वचन दिया |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).इवान डुक्यू नें  किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ?
उत्तर- कोलंबिया |

Read: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मे है सम्भावनाये और नौकरी अपार



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box