-->

Aug 25, 2018

Daily Current Affairs - 25 August 2018 (Hindi)



25 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नें  23 अगस्त, 2018 को घोषणा की, कि प्रबंधन और उद्यमिता स्कूल का नाम बदलकर 'अटल बिहारी वाजपेयी' कर दिया जाएगा ।

2.यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 21 अगस्त, 2018 को सलाह दी कि सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अपने परिसरों में जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देशित किया जाए। इस संबंध में आयोग ने कॉलेज परिसर में जंक फूड पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को नोटिस जारी किया ।

3.पीटीएम ने बेंगलुरु में अपने क्लाउड बिजनेस शुरू करनें के लिए अलीबाबा के साथ साझेदारी की है, यह सीआरएम, अभियान प्रबंधन और भुगतान समाधान के साथ डेवलपर्स, स्टार्टअप और उद्यमों को एआई टूल्स प्रदान करेगा ।

4.वाट्सएप नें फेक न्यूज (भ्रामक खबरें) और भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों की धरपकड़ के लिए सरकार की संदेश का स्रोत बताने की अपील ठुकरा दी है। वाट्सएप ने सरकार को साफ तौर पर बता दिया है कि वह कोई संदेश कहां से जारी हुआ है, इसका स्त्रोत बताने में असमर्थ है ।

5.वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए करीब 3 महीने तक कामकाज से दूर रहने के बाद वह गुरुवार से काम पर लौटे, इन तीन महीने के दौरान पीयूष गोयल ने उनके मंत्रालय का काम देखा ।

 Read: उत्तर प्रदेश में योगा टीचर की भर्ती - कब से होगी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नें हाल ही में अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप का नाम परिवर्तित कर किस महान व्यक्तित्व के नाम पर रखनें  की घोषणा की ?
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी |

ii).हाल ही में किस संगठन नें कॉलेज परिसरों में जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबन्धित करनें का आदेश जारी किया ?
उत्तर- यूजीसी |

iii).बेंगलुरू में क्लाउड बिजनेस आरम्भ करने के लिए किस कंपनी ने अलीबाबा के साथ साझेदारी की ?
उत्तर- पेटीएम |

iv). मैसेंजर सर्विस देने वाली किस कंपनी ने मैसेज का स्रोत बताने से सरकार को इनकार कर दिया ?
उत्तर- वाट्सएप |

v).तीन महीने तक कामकाज से दूर रहने के बाद किस केंद्रीय मंत्री नें 23 अगस्‍त को वित्‍त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाला ?
उत्तर- अरुण जेटली |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे

अन्तराष्ट्रीय
1.इंडियन एयरफोर्स और मलेशिया की वायुसेना ने पहली बार मिलकर सुबंग एयर बेस से वायु अभ्‍यास किया |

2.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके चीनी समकक्ष वेइ फंगह के बीच करीब दो घंटे चली बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच परस्पर विश्वास बहाली के उपाय पर ध्यान केंद्रित किया गया।

3. 23 अगस्त, 2018 को स्वीडन ने अधिकार समूहों और विदेशी सरकारों के लिए अपनी "नारीवादी विदेश नीति" की एक पुस्तिका जारी की, जो वैश्विक स्तर पर महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रमुख दृष्टिकोण से सबक दिखाती है ।

4.इससे विश्व की 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध बढ़ गया है। चीन ने कहा है कि वह इसका तत्काल जवाब देगा और उतनी ही राशि की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाएगा |

Read: Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).इंडियन एयरफोर्स और किस देश की वायुसेना ने पहली बार मिलकर सुबंग एयर बेस से वायु अभ्‍यास किया ?
उत्तर- मलेशिया |

ii).भारत और किस देश के रक्षा मंत्रियों की 23 अगस्‍त को हुई बैठक में हॉटलाइन शीघ्र आरम्भ करने का निर्णय हुआ ?
उत्तर- चीन |

iii).हाल ही में किस देश ने महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए "नारीवादी विदेश नीति" नामक  एक पुस्तिका जारी की ?
उत्तर- स्वीडन |

iv).अमेरिका नें 23 अगस्‍त को चीन के 16 अरब डॉलर मूल्‍य के सामान पर कितनें प्रतिशत आयात शुल्‍क लागू किया ?
उत्तर- 25 प्रतिशत |

Read: सरकारी नौकरी 2018 - कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन
वित्त
1.मुकेश अम्बानी  के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड  23 अगस्त 2018 को 8 ट्रिलियन रुपए (8 लाख करोड़ रुपए) के बाज़ार पूँजीकरण को पार करने वाली भारत की पहली कम्पनी बन गई ।

2.“इण्डिया बैंकिंग कॉनक्लेव 2018" , जो कि भारतीय बैंकिंग से सम्बन्धित तमाम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श के लिए आयोजित किया जाने वाला 2-दिवसीय आयोजन है, 23 अगस्त 2018 से नई दिल्ली में शुरू हुआ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). किस कम्पनी नें 23 अगस्त 2018 को 8 ट्रिलियन रुपए के बाज़ार पूँजीकरण को पार करने वाली भारत की पहली कम्पनी बन गई ?
उत्तर- रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड |

ii).भारतीय बैंकिंग उद्योग पर गहन विचार-विमर्श के लिए आयोजित किए जाने वाले आयोजन "इण्डिया बैंकिंग कॉनक्लेव" का वर्ष 2018 का संस्करण 23 अगस्त 2018 से किस राज्य में आरंभ हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

खेल
1.भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी नें अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 299 विकेट झटकने वाली झूलन ने भारत की ओर से 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट लिए हैं |

2.राही सरनोबत नें एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, इस इवेंट में थाईलैंड की नाफस्वान यांगपाईबून ने रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की किम मिन्जुंग ने कांस्य पदक जीता |

3.एशियन गेम्स में भारत की पुरुष कबड्डी टीम सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में ईरान की टीम से हार गई है, अब उसे उसे ब्रॉन्ज़ (कांस्‍य) मेडल से संतोष करना पड़ेगा |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ नें अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
उत्तर- झूलन गोस्वामी |

ii).राही सरनोबत नें एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में किस पदक जीत दर्ज की ?
उत्तर- स्वर्ण पदक |

iii). 28 साल में पहली बार भारत की कौन सी टीम एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल नहीं प्राप्त कर पाई ?
उत्तर- कबड्डी |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

नियुक्ति
1.ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को नया प्रधानमंत्री चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- स्कॉट मॉरिसन |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box