-->

Aug 24, 2018

Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 Online Form & List

Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 
राजस्थान सरकार नें मेधावी छात्राओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए स्कूटी योजना 2018 का शुभारम्भ किया है, सरकार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नवीं से बारवीं तक नियमित रह कर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करना है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने की भावना को विकसित करना है, इस योजना के माध्यम से  छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित करना और उन्हें वाहन सुविधा प्रदान करना है, इस पेज पर Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 Online Form के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |



 महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2015
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
योजना का क्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान राज्य
आवेदन की अंतिम तिथि 09/10/2018 (नौ नवम्बर दो हजार अठ्ठराह)
योग्यता बारवीं में 75 प्रतिशत अंक और स्नातक में अध्ययनरत
चयन का आधार मेरिट
प्रत्येक जिले में स्कूटी संख्या 50
सम्पूर्ण राज्य में 1650

                 Important Links
Last Date 09/10/2018
Check Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join SarkariNaukriCareer on Facebook
             Job Alert on Email

योजना का नाम
मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2015 |

योजना का क्षेत्र
सम्पूर्ण राजस्थान राज्य  |

मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता
1.इस योजना में वह छात्राएं संम्मिलित की जाएगी जो, कक्षा 9 से 12 कक्षा का अध्ययन पूरा करके, कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो |

2.इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में 50 स्कूटी तथा सम्पूर्ण राज्य में 1650 स्कूटिया वितरित की जाएगी |

3.छात्रा का निवास स्थान राजस्थान राज्य की सीमा क्षेत्र में हो |

4.छात्रा के पास आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड/ बैंक खाता अनिवार्य रूप से हो |

5.छात्रा के परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रु० से कम हो |

6.स्नातक में अध्ययन कर रही हो |


 आवश्यक दस्तावेज
1.स्थायी प्रमाणपत्र |

2.आय प्रमाण पत्र |

3.गैर आयकर डेटा का प्रमाण पत्र |

4. 75% अंक के साथ 12 वीं कक्षा अंक पत्र |

5.स्नातक / स्नातकोत्तर शुल्क रसीद |

6.आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड की प्रति |

7.बैंक खाता पुस्तिका की प्रति |

चयन
छात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा है, जिसकी सूची जिला बोर्ड की सूची में प्रकाशित की जाएगी, सूची में 50 छात्राओं का चयन किया जायेगा |

Note: 
1.अनुसूचित जन जाति की छात्राओं के लिए जिन जिलों में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है उस जिले की अनुसूचित जन जाति की छात्राएं इसके लिए पात्र नहीं है |

2.पिछड़ा वर्ग के लिए देवनारायण स्कूटी वितरण योजना पहले से ही हैं, वह  इस योजना के लिए आवेदन के पात्र नहीं है |

3.छात्रा को प्रदान की गयी स्कूटी का विक्रय तीन साल तक नहीं किया जा सकता है |


 यहाँ पर हमनें Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

 हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read:Vidya Lakshmi student Loan Scheme

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box