UP Dhan Kharid Online Registration (Panjikaran)
धान खरीद योजना पंजीकरण
पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.अपनी जमीं की जोतबही / कंप्यूटराइज्ड खतौनी खाता नम्बर सहित |
2.फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड |
3.बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसमें खाताधारक का विवरण अंकित हो ) |
4.एक पासपोर्ट साइज़ फोटो |
Read: मुख्यमंत्री आवास योजना 2018
धान खरीद योजना पंजीकरण प्रक्रिया
Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Read: UP CM Yogi Aditya Nath New Scheme
धान खरीद में पारदर्शिता लाने एवं किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नें धान खरीद के लिए किसानों के आनलाइन पंजीकरण हेतु एक योजना का शुभारम्भ किया है । इस योजना के माध्यम से यूपी के सभी किसान ऑनलाइन पंजीकरण करानें के पश्चात घर से धान का विक्रय कर सकते है | हाल ही में आरंभ धान खरीद योजना से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर दे रहे है |
धान खरीद योजना पंजीकरण
उत्तर प्रदेश में किसानो के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आरंभ की गयी इस योजना का नाम ‘धान खरीद किसान पंजीकरण उत्तर प्रदेश 2018-19 है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसानो को आनलाइन पंजीकरण कराना होगा, ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात किसी भी किसान को अपना धान बेचनें के लिए इधर-उधर जाने की आवश्यकता नही होगी अर्थात किसान अपने धान को घर से ही बेच सकते है |
पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.अपनी जमीं की जोतबही / कंप्यूटराइज्ड खतौनी खाता नम्बर सहित |
2.फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड |
3.बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसमें खाताधारक का विवरण अंकित हो ) |
4.एक पासपोर्ट साइज़ फोटो |
Read: मुख्यमंत्री आवास योजना 2018
धान खरीद योजना पंजीकरण प्रक्रिया
1.उत्तर प्रदेश धान खरीद योजना में पंजीकरण हेतु http://govtall.in/uttar-pradesh-dhan-kharid-panjikaran/ पर लॉग इन करे |
2.वेबसाइट पर लॉग इन करनें के पश्चात एक से छः तक दिए गये स्टेप्स का पालन करे |
3.आवेदन करने से पूर्व स्टेप एक से आवेदन पत्र डाउनलोड कर जानकारी अंकित करे तथा साथ में छाया प्रति सलग्न करे |
4.ऑनलाइन आवेदन रजिस्टर होनें पर पंजीकरण संख्या नोट कर ले तथा स्टेप तीन से ड्राफ्ट आवेदन का प्रिंट प्राप्त करे |
5.आवेदन पत्र में अंकित सभी जानकारियों का निरीक्षण करे यदि संशोधन की आवश्यकता हो तो स्टेप चार की सहायता से पुनः प्राप्त कर सकते है |
6.यदि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है, तो अपनें आवेदन को लॉक कर दे |
7.लॉक करनें के पश्चात फाइनल प्रिंट प्राप्त कर उसे सुरक्षित कर ले |
8.आवेदन लॉक न होनें की स्थिति में किसान का पंजीकरण मान्य नहीं होगा |
Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
यहाँ आपको हमनें धान खरीद किसान पंजीकरण उत्तर प्रदेश 2018-19 योजना के बारे में बताया | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
Read: UP CM Yogi Aditya Nath New Scheme
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box