-->

Oct 4, 2018

Daily Current Affairs - 4 October 2018 (Hindi)


4 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018के तहत 02 अक्टूबर 2018 को सर्वोच्च राज्य का पुरस्कार मिला है |

2.राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है |

3.जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो को कैंसर थेरपी की खोज के लिए चिकित्सा का नोबेल सम्मान दिया जा रहा है |

4.डॉ. तपन कुमार चंद को कार्मिक प्रबंधन और नेतृत्वम क्षमता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है |

5.विश्व भर में 02 अक्टूबर, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। यह दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है, वे अहिंसा के समर्थक थे ।


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2018 का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- हरियाणा

ii).राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के किस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को स्वीकृति प्रदान की गई ?
उत्तर- उधमपुर |

iii).चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2018 के लिए किन दो लोगों को नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया ?
उत्तर- जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो |

iv).हाल ही में किसे राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया ?
उत्तर-  डॉ. तपन कुमार चंद |

v).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 02 अक्टूबर, 2018 |

अंतर्राष्ट्रीय 
1.भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर का छठा संस्करण , दक्षिण अफ्रीका के सिमन्स टाउन में आयोजित किया जा रहा है |

2.उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (एनएएफटीए) में सुधार के लिए कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमति व्यक्त की ।

3.अमेरिका की संसद में महात्मा गांधी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है । कांग्रेसनल गोल्ड मेडलअमेरिकी संसद की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च असैन्य सम्मान है ।

4.भारत-यूएस सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' उत्तराखंड में आयोजित किया गया ।


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के मध्य संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर का छठा संस्करण कहां आयोजित हुआ ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका के सिमन्स टाउन में |

ii).हाल ही में किस नए समझौता के अंतर्गत उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते को प्रतिस्थापित करेगा ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौता |

iii).अमेरिकी संसद द्वारा दिया जाने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है ?
उत्तर- कांग्रेस का स्वर्ण पदक |

iv).हाल ही में भारत-यूएस सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' किस राज्य में आयोजित हुआ ?
उत्तर- उत्तराखंड |


वित्त
1.शेयर-होल्डिंग नियमों के अनुपालन में असफल रहने के आरोप में भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) ने निजी क्षेत्र के बंधन बैंक पर बिना स्वीकृति के नई शाखाएं खोलने पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा 28 सितम्बर 2018 को की ।

2.भारत और उजबेकिस्तान ने दो साल के भीतर $ 1 बिलियन का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित किया और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने कई क्षेत्रों में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय रिज़र्व बैंक नें 28 सितम्बर 2018 को निजी क्षेत्र के किस बैंक पर बिना स्वीकृति के नई शाखाएं खोलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- बंधन बैंक |

ii).किस देश के साथ, भारत ने कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और $ 1 बिलियन का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित करने के लिए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- उजबेकिस्तान |

खेल
1.मणिपुर नें मेजबान ओडिशा को खिताबी मुकाबले में 2-1 से हराकर 24वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली । बता दें, पूर्वात्तर की टीम ने 19वीं बार राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता है ।

2.भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने घोषणा की कि युवा निशानेबाज मनु भाकर 6 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाले तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस टीम ने 24वी सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2018 जीती ?
उत्तर- मणिपुर |

ii).हाल ही में आयोजित होने वाले युवा ओलंपिक खेलों में भारत का ध्वजवाहक किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- मनु भाकर |

नियुक्ति 
1.एयर मार्शल अमित देव वीएसएम ने हाल ही में महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला है |

2.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ को मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है | अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में इस पद पर पहुंचने वाली गीता दूसरी भारतीय है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस अधिकारी नें महानिदेशक एयर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ?
उत्तर- एयर मार्शल अमित देव |

ii).भारतीय मूल की किस महिला अधिकारी को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया ?
उत्तर- गीता गोपीनाथ |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box