कैसे पता करे कॉलेज Blacklisted है या नही
दोस्तों
, आज के समय बहुत सी फेक यूनिवर्सिटीज हो गई है | यदि हम अपने बेहतर भविष्य के लिए
सही यूनिवर्सिटी का चयन नही करते है तो हमारा भविष्य खराब हो सकता है | इसलिए हमें
फेक यूनिवर्सिटीज से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी | किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश
लेने के पहले उसकी सही से जानकारी अवश्य प्राप्त करें |
Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे - जानिये Tips & Tricks
Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)
इस तरह
की समस्या के समाधान के लिए किसकी सहायता लें ? कैसे सही से जानकारी प्राप्त करें
? कैसे जाने की यूनिवर्सिटी फेक है या सही ? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब जानने में
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मदद प्राप्त होगी | जिसके द्वारा आपको फेक यूनिवर्सिटी
और सही यूनिवर्सिटी की पहचान करने में मदद प्राप्त होगी |
Blacklisted कॉलेज पहचानने का तरीका-
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की सहायता
से -
यूनिवर्सिटी
ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है| जिसके अंतर्गत
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन फर्जी यूनिवर्सिटीज में से उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर
हैं, जहाँ फेक यूनिवर्सिटीज की संख्या सबसे
अधिक है |
यही नहीं इस लिस्ट में शामिल होने वाली सभी यूनिवर्सिटीज काफी समय से चल
रही हैं और स्टूडेंट्स के भविष्य को खराब कर रही है | यूजीसी के अनुसार ये यूनिवर्सिटीज
नियमों का पालन नहीं करती हैं , और इसीलिए ये पूरी तरह से फेक यूनिवर्सिटी है |
इसके
लिए यूजीसी ने कहा है कि हमारा काम स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को प्रवेश लेने से पहले
इन फेक यूनिवर्सिटीज की जानकारी उपलब्ध कराना
है, इन यूनिवर्सिटीज को बंद करने का अधिकार हमें प्राप्त नही है |
UGC
ने यह जानकारी भी दी इन यूनिवर्सिटीज ने सेक्शन-22(1) का उल्लंघन करने की वजह से इन
यूनिवर्सिटीज को फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल किया गया है | देश भर में इन फर्जी यूनिवर्सिटीज में सबसे ज्यादा संख्या उत्तर
प्रदेश में तथा इसके बाद दिल्ली में हैं | इन यूनिवर्सिटी से बचने के लिए UGC के माध्यम
से जानकारी, कहीं भी प्रवेश लेने के पूर्व अवश्य ठीक से उपलब्ध कर लें या अन्य कहीं
से भी जानकारी प्राप्त कर लें उसके पश्चात ही एडमिशन लें |
यूनिवर्सिटी
ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने अपनी ऑफिशियल साइट पर फेक विश्वविद्यालयों की सूँची जारी की है | ये संस्थान यूजीसी एक्ट 1956 के खिलाफ
बिना अनुमति के चलाये जा रहे हैं | यूजीसी ने इन सभी संस्थानों को फेक विश्वविद्यालय
होना घोषित किया है और इन्हें डिग्री देने का अधिकार प्राप्त नहीं है | यहां से उत्तीर्ण
होने वाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी |
फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
प्रदेश का नाम
|
यूनिवर्सिटी का नाम
|
महाराष्ट्र
|
राजा
अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
|
पश्चिम
बंगाल
|
इंडियन
इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
|
तमिलनाडु
|
डीडीबी
संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची, तमिलनाडु
|
केरल
|
सेंट
जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णट्टम केरल
|
कर्नाटक
|
बडागानवी
सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम
|
बिहार
|
मैथिली
यूनिवर्सिटी, दरभंगा, बिहार
|
मध्य
प्रदेश
|
केसखानी
विद्यापीठ, जबलपुर
|
दिल्ली
|
वाराणसेय
संस्कृत यूनिवर्सिटी, वाराणसी, जगतपुरी दिल्ली
कमर्शियल
यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
यूनाइटेड
नेशंस यूनिवर्सिटी
वोकेशन
यूनिवर्सिटी
एडीआर-सेंट्रिक
ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस
इंडियन
इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
|
उत्तर
प्रदेश
|
महिला
ग्राम विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
गांधी
हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
नेशनल
यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर
नेताजी
सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
उत्तर
प्रदेश यूनिवर्सिटी, कोसीकलां मथुरा
महाराणा
प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ
शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
गुरुकुल
यूनिवर्सिटी,वृंदावन, मथुरा
|
दोस्तों
, इस आर्टिकल के माध्यम से Blacklisted कालेजों के बारें में दी गई जानकारी के द्वारा
अब आप आसानी से सही कॉलेज चुनने में आसानी होगी | यदि अभी भी आपको Blacklisted कॉलेज
का पता लगाने में असुविधा हो रही है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने परेशानी का
साझा कर सकते है |
Employment Newspaper Section
| |
आपके
द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार रहेगा | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया , तो
हमारें facebook पेज को अवश्य like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box