bssc.bih.nic.in Recruitment
BSSC Recruitment 2019: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने उर्दू अनुवादक, सहायक उर्दू अनुवादक और राजभाषा सहायक पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया हैं | इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 2019 से 4 दिसंबर 2019 तक bssc.bih.nic.in की Official Website के माध्यम से Apply कर सकते हैं |
BSSC भर्ती 2019 के अंतर्गत 1505 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए है, जिनमें 1294 सहायक उर्दू अनुवादक पदों के लिए हैं, 202 उर्दू अनुवादक पदों के लिए और 9 राजभाषा सहायक (उर्दू) पदों हेतु रिक्तियां हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- Online आवेदन के शुरू होने की तिथि - 5 नवंबर 2019
- Online Application जमा करने की अंतिम तिथि - 4 दिसंबर 2019
Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे
आयु सीमा (Age Limit):
- सामान्य (पुरुष) - 21 से 37 वर्ष
- जनरल (महिला) - 21 से 40 वर्ष
आयु में छूट:
- OBC (पुरुष / महिला) - 40 वर्ष
- SC/ ST (पुरुष / महिला) - 42 वर्ष
योग्यता (Eligibility):
सभी कैंडिडेट्स उर्दू के साथ ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे |
आवेदन शुल्क (Application Fee):
Application Fee की विस्तृत जानकारी के लिए Notification PDF Link देखें.
आवेदन कैसे करें (How To Apply)::
Eligible Candidates 5 नवंबर से 04 दिसंबर 2019 तक BSSC की Official Website -bssc.bih.nic.in पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |राजभाषा सहायक नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
सहायक उर्दू अनुवादक नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
उर्दू अनुवादक नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
अप्लाई ऑनलाइन लिंक | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
Read: SSC Calendar
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box