-->

Jan 5, 2016

12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है

12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है -

दोस्तों बहुत से छात्रों को समझ में नही आता है कि वह 12th के बाद क्या करें ? यही सवाल सभी छात्रों के मन में बड़ी समस्या बन जाता है | वो सोचते है 12th के बाद कौन सी लाइन को चुने जिससे उनका भविष्य संवर सके | परिवार के लोग कहते है कि विज्ञान चुनो , दोस्त लोग कहते है कॉमर्स choose करो और कई लोग मैनेजमेंट करने की सलाह देते है |


खुद का मन कुछ दूसरा कहता है , तो इस तरह समझना अत्यंत कठिन हो जाता है कि भविष्य किस विषय को चुनने से career अच्छा बनाया जा सकता है | इस तरह के प्रश्न 12th के बाद से दिमाग में उठने लगते है |

इस तरह से  छात्र को कम समय होता है सोचने के लिए कि वह करें क्या ? क्योंकि यदि किसी छात्र ने 12th के बाद अच्छी लाइन नहीं पकड़ सका तो भविष्य में उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |


इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ महत्व पूर्ण बातें बताई जा रही जिन बातों से छात्र को 12th के बाद क्या करना चाहिए ? यह निर्णय लेने में सहायता मिलेगी -

लक्ष्य निर्धारण-
लक्ष्य निर्धारण वह प्रक्रिया है कि छात्र को किस क्षेत्र में ज्यादा लगाव है वह किस क्षेत्र में अधिक और अच्छा परिश्रम कर सकता है | वह किस तरह का कोर्स या आगे की पढ़ाई करना चाहता है | यदि छात्र अपने लगाव वाले क्षेत्र को भविष्य के लिए चुनता है तो वह अवश्य ही सफल होगा | इस तरह की बहुत सी बातें 12th के बाद छात्र के सामने आती है |

12th के बाद भविष्य बनाने हेतु कुछ अलग -अलग क्षेत्रों के अलग -अलग कोर्स दिए जा रहे है जिनमें से अपने उत्तम भविष्य के लिए छात्र  चुन सकता है जो निम्न प्रकार से दिए गए है -


प्रोफेशनल कोर्स -
12th के बाद कई प्रोफेशनल कोर्स होते है जिन्हें  हम अपने बेहतर भविष्य के लिए चुन सकते है जैसे-  फैशन डिजाइनिंग,इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन ,विदेशी भाषा कोर्स ,एक्टिंग कोर्स, उद्यमिता, होटल मैनेजमेंट, टूरिस्ट मैनेजमेंट, साइकोलोजिस्ट, शिक्षक, लाइब्रेरिअन, लॉ, फाइन आर्टस, मल्टीमीडिया आदि बहुत से कोर्स है जो निर्णय लेने में सहायक होंगे |

विज्ञान के क्षेत्र में-
बहुत से छात्रों का interest विज्ञान के क्षेत्र में होता है  जैसे- यदि आप विज्ञान से बीएससी करते हैं, तो इसके बाद न्यूक्लियर साइंस, नैनो-टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री आदि में  बीटेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अप्लॉयड फिजिकल सांइस से संबंधित विषयों या बॉयोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, फिशरीज आदि कर सकते है | मैथ के स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कर सकते है जिनसे भविष्य सुधारा जा सकता है |


कॉमर्स के लिए -
बहुत से छात्र कॉमर्स की ओर अग्रसर हो सकते हैं जैसे - बी.कॉम , या एम. बी. ए. , सी. एस., सी.ए . और फाइनेंसियल एनालिस्ट आदि में भविष्य को संवारा जा सकता है |

आर्टस के कोर्सेज-
पहले ज्यादातर लोगो की सोच रहती थी कि 12th के बाद यदि आर्ट्स से graduation करते है तो बाद में करियर ऑप्शन बहुत कम रह जाते है , परन्तु अब इस सोच का खंडन हो चुका है | आर्ट्स के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण विषय है जो निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है | इकोनॉमिक्स , हिस्ट्री,साइकोलॉजी ,फिलॉसफी आदि से ग्रेजुएशन करके करियर बना सकते हैं |

कंप्यूटर साइंस का कोर्स-
आज के समय में कंप्यूटर के कोर्सेज के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है | कई कालेजो में बी.एससी कंप्यूटर साइंस भी कराई जाने लगी है | इस कोर्स के बाद करियर बनाने में आसानी होगी |


इन कोर्सो को ध्यान में रखते हुए यह भी बात ध्यान रखे कि आप कौन सा कोर्स कर सकते है | आप अपने लिए वही कोर्स चुने जिसमें आपको इंटरेस्ट लगे | किसी की बातों में आकर ऐसा कोर्स न चुनें जिसको आप कर न सकें | उस पर अपना फोकस न बना पायें | इससे आपका समय के साथ-साथ करियर भी ख़राब हो सकता है |

अब आपको इन बातों से 12TH के बाद करियर बनाने के लिए कौन-सा विषय आपके लिए अच्छा रहेगा चुनने में मदद मिलेगी और आप बेहतर करियर की शुरुआत कर पाएंगे | 

यदि अभी आपके मन भी में करियर संबंधी कोई प्रश्न आ रहा हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालो को पूछ सकते हैं, आपके सवालो, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |





Advertisement


2 comments:

  1. I want to go in computer science field. But sometimes some people says no future of the computer science it's wastage of tym in this field no future of you I don't know tell me wht to do ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. no ..there is not such as..you can go ...but kuch bhi padho man laga ke and if ur intrest in this field..

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box