-->

Jan 18, 2016

Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा


Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

दोस्तों, अधिकतम स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय यह समझ में नहीं आता है की वह परीक्षा की तैयारी करके कैसे जाएँ ? इन सबसे महत्वपूर्ण होता है की परीक्षा में बैठने के बाद कैसे सरलता से पूरा प्रश्न पत्र हल किया जाये , जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके | 

Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे - जानिये Tips & Tricks

Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)


कोई भी परीक्षा को देते समय उसके लिए हमें एग्जाम के लिए अलग-अलग समय मिलता है जैसे-  3 घंटे का एग्जाम या फिर 2 घंटे का एग्जाम हो सकता है | इस तरह के सभी प्रकार की परीक्षाओ में अंतिम के 10 या 15 मिनट बहुत ही महत्वपूर्ण होते है |

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्टूडेंट्स के एग्जाम के समय के मुख्य 10-15 मिनट के समय के बारें में बताऊंगा की वह समय कितना अधिक महत्पूर्ण होता है तथा यह आखिरी के 10 या 15 मिनट का समय हमारी सफलता के लिया कितना उपयोगी सिद्ध हो सकता है | आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अंतिम के 10 या 15 मिनट के बारें में कुछ टिप्स दी जा रही है जिनसे प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता की ओर अग्रसर करने में मदद प्राप्त करेंगी |


किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के लिए हमारा 1-1 मिनट का समय महत्वपूर्ण होता है तो उसका सद्पयोग कैसे कर सकते है ? इसके लिए हमें ऐसा क्या करना चाहिए की हम परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके ? इस तरह के बहुत से सवालों से हमारें अंदर उलझने बनी रहती है और हम परीक्षा को ठीक से नही दे पाते है  |

कोई भी प्रतियोगी परीक्षा देते समय सबसे महत्वपूर्ण होता है हमारे अंतिम 10-15 मिनट जो हमारी परीक्षा को अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकते है हमारी परीक्षा के अंक काम करा सकते है |

अंतिम के मिनट को सही बनाने हेतु tips –

क्यों उपयोगी है परीक्षा में अंतिम मिनट-
अधिकतर स्टूडेंट्स परीक्षा के अंतिम समय में सूझ-बुझ नही दिखा पाते है और उसका प्रभाव उनकी परीक्षा पर पड़ जाता है | परीक्षा देते समय अंतिम समय में कुछ ऐसे निर्णय ले लेते है  जो परीक्षा हेतु बहुत ही घातक सिद्ध होते है | यदि हम अंतिम समय में अच्छा निर्णय लेते है तो यही हमारे लिए परीक्षा को सफल बनाने में सिद्ध होते है |


कैसे बनाये सफल अंतिम मिनट-
अंतिम समय में परीक्षा के सभी प्रश्नो को देख लें , की कोई ऐसा प्रश्न तो नही छूटा जो तम्हें याद हो फिर भी छूट गया हो |

पूरा प्रश्न पत्र पढ़ने के बाद आपको जो प्रश्न लगता हो हल हो जायेगा उसे हल कर लें |

यदि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नही है तो सभी प्रश्न हल अवश्य करें , न आने पर भी उस पर टिक मार्क अवश्य कर दें |

पूरा पेपर हो जानें के बाद अंतिम समय में पूरे प्रश्नो को अवश्य पढ़ें , और देख लें कि कोई गलती से प्रश्न छूट तो नही गया |

परीक्षा के अंतिम समय में किसी की सहायता लेने के विषय में न सोचे , परीक्षा में खुद को श्रेष्ठ समझे किसी को सहायता देने या लेने की जरूरत नहीं होती |

अंतिम समय में सावधानियां-
यदि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है तो सही प्रश्नो को ही चुने , गलत प्रश्नों के उत्तर न दें |

यदि छात्रों की टाइम मैनेजमेंट सटीक है तो परीक्षा के अंतिम 10-15 मिनट उन्हें दोहराने अथवा छूटे प्रश्नों के लिए बचेंगे।

घडी अवश्य परीक्षा में लेकर जाएँ जिससे आपको परीक्षा में समय का पता चलता रहेगा |


दोस्तों , हमें इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि हमे प्रतियोगी परीक्षा में अंतिम समय में क्या करना चाहिए ? किस तरह से हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अंतिम समय को सदपयोगी बना सकते है ? इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी प्रतियोगी परीक्षा सफल हो सकती है |

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |





Advertisement


2 comments:

If you have any query, Write in Comment Box