जब Stress हो ज्यादा , तो कैसे करे हैंडल - जानिये
मित्रों,
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एग्जाम के समय अधिकतर स्टूडेंट्स stress दिखाई देते
है इसको ध्यान में रखते हुए , इस समस्या के समाधान हेतु कुछ नियम बताएंगे जिनके द्वारा
आपको Stress less होने में मदद मिलेगी |
आपको यह बताया जायेगा कि किस प्रकार से हम Stress पर कंट्रोल पा सकते है |
आपको यह बताया जायेगा कि किस प्रकार से हम Stress पर कंट्रोल पा सकते है |
Stress होने का कारण -
एग्जाम
के समय स्टूडेंट्स का Stress होना स्वाभाविक सी बात हो गई है | इस समय टेंशन में होना
बुरा भी नहीं है , टेंशन एग्जाम पर फोकस करने की होने चाहिए , ना कि टेंशन लेकर बैठ
जाये और स्टडी ही न करें , यह करना उचित नहीं होगा | इससे और अधिक तनाव बढ़ेगा | यदि
हम अपने तनाव को छोड़कर हम उस समय स्टडी पर फोकस करें तो हमारे अंदर मजबूती बढ़ेगी कि
हमारी तैयारी हो रही है | इस तरह के अनेक कारण होते है स्ट्रेस होने के |
इन कारणों
से छुटकारा पाने हेतु कुछ नियम
एन्जॉय के साथ तैयारी करें-
एग्जाम की तैयारी करना कुछ खास बात होती है और
एग्जाम बोर्ड के हो तो और भी खास बन जाता है | तैयारी के समय घंटो स्टडी में लगे रहना
और मोबाइल , टीवी , इंटरनेट तथा अन्य मनोरंजन
वाली चीजो का त्यागना ये एग्जाम के समय के नियम अलग ही रहतें हैं | ये दबाव के रूप में न लें , इस टाइम को एन्जॉय के साथ करें
फिर तैयारी का अलग ही मजा होगा |
आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है ; बस -
आप एग्जाम के समय परेशान न हो , बस ये ध्यान में
रखना है की पुरे साल आपने कैसी भी स्टडी की हो परन्तु आपको एग्जाम के समय बेस्ट एफर्ट देना है | परिणाम की चिंता न करें बस
तैयारी में लग जाएँ | अगर आप पहले ही टेंशन लेकर बैठ जायेंगे तो आपको असफलता ही हाथ
लगेगी | इसलिए सभी चिंताओं को छोड़कर अपना फोकस स्टडी पर बनाये रखें | यदि फोकस स्टडी
पर होगा तो आप स्ट्रेस नहीं होंगे और सफलता की ओर अग्रसर होंगे |
Read Also: जीवन में सफलता चाहते है तो जरूर पढ़े
आत्मविश्वास बनायें रखें -
किसी भी परीक्षा के लिए आत्मविश्वासी होना अति
आवश्यक होता है क्योंकि बिना आत्मविश्वास से हम किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकते
हैं | इसलिए एग्जाम के समय आत्मविश्वास कम
न होने दे | यदि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं है तो आप कभी भी स्ट्रेस नहीं महशूस
करेंगे |
जो होता है अच्छा होता है -
आप परिश्रम करिये परिणाम के बारें में कभी मत सोचियें
| ये सोचकर मेहनत करनी चाहिए की जो हुआ अच्छा हुआ , और जो होगा वो भी अच्छा होगा |
यदि आप के मार्क्स खराब आतें है या फिर आप fail होतें है तो अपने आप को जरूरत से अधिक
न कोसें , मन में ये बना लें असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है इसलिए असफलता से भयभीत
होकर स्ट्रेस न हों |
मोटिवेशनल बुक्स की सहायता लें-
जब आप कभी ज्यादा Stress feel करें तो हम मोटिवेशनल बुक्स की भी सहायता लें सकते
है जिससे आपको तनाव नहीं होगा | बुक्स की बातों को गंभीरता पूर्वक लें | मोटीवेट होने
के लिए आप घरवालों या किसी अध्यापक या किसी योग्य व्यक्ति की भी सहायता लें सकते है
|
Read Also: कैसे बने कामयाब इंसान - जानिये ये बाते
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमनें जाना कि
जब हमें Stress महशूस हो तो हमें किस तरह से उसका सामना करना होता है | यदि अभी आपके
भी मन में करियर संबंधी कोई प्रश्न आ रहा हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालो
को पूछ सकते हैं, आपके सवालो, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर
आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box