UP ITI में Admission कैसे होता है
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों को व्यवसायिक कार्यों को करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनसे छात्र अपना करियर बना सकते है, यहां पर कई प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते है, आप अपनी इच्छा के अनुसार उसका चुनाव कर सकते है, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दो प्रकार के होते है, प्रथम प्रकार के संस्थान को केंद्र सरकार मान्यता प्रदान करती है, जिन्हें एनसीवीटी कहा जाता है, द्वितीय प्रकार में राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की जाती है, उन्हें एससीवीटी कहा जाता है | इस पेज पर उत्तर प्रदेश राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने के लिए योग्यता, फीस मेरिट लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है |
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद का परिचय
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए दिशा- निर्देश तय करता है, परिषद के प्रमुख कार्यों में प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षार्थियों का चयन करना तथा प्रशिक्षण उपरान्त राजकीय एवं निजी संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों की राष्ट्रीय व्यावसायिक/राष्ट्रीय शिशिक्षुता परिषद, भारत सरकार की परीक्षाओं का संचालन कराना सम्मिलित है |
प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 58 विभिन्न व्यवसायों का संचालन किया जाता है, इनमें से 28 व्यवसायों में चयन का आधार "प्रवेश परीक्षा" है तथा शेष 30 व्यवसायों में चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है | प्रदेश में 15760 सीट एन०सी०वी०टी० (नेशनल काउन्सिल आफ वोकेशनल ट्रेड) एवं 18708 सीट एस०सी०वी०टी०(स्टेट काउन्सिल ऑफ वोकेशनल ट्रेड) पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध हैं |
UP ITI Selection Process क्या है ?
उत्तर प्रदेश राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों को प्रवेश दो प्रकार से प्रदान किया जाता है, प्रथम प्रवेश परीक्षा का आयोजन करके तथा द्वितीय शैक्षिक अंकों की मेरिट के द्वारा |
प्रवेश परीक्षा और मेरिट के लिए व्यवसाय निर्धारित है, आप जिस व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहते है, उसके लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेकर आप प्रवेश प्राप्त कर सकते है |
योग्यता
उत्तर प्रदेश आईटीआई में प्रवेश के लिए योग्यता 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण है, यह व्यवसाय पर आधारित है |
आयु सीमा
उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी अनिवार्य है |
प्रवेश परीक्षा शुल्क:-
सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु परीक्षा शुल्क रू0 250/-(रू0 दो सौ पचास मात्र) |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु परीक्षा शुल्क रू0 150/-(रू0 एक सौ पचास मात्र) |
कोर्स फीस
उत्तर प्रदेश सरकारी आईटीआई में प्रवेश शुल्क लगभग पांच हजार रुपये है तथा जिन अभ्यर्थियों के अच्छे अंक नहीं होते है, तो उन्हें प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश दिया जाता है, वहां पर उन्हें दस से तीस हजार तक फ़ीस जमा करनी होती है |
Merit List कैसे बनती है ?
आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करने के लिए मेरिट का आधार हाईस्कूल में प्राप्त अंक है | यदि प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, तो उसमे जो छात्र अंक प्राप्त करते है, उन अंकों की मेरिट आरोही क्रम से बनायीं जाती है |
Related Link:
- UP ITI 2019 Online Application Form
- UP ITI Syllabus 2019
- UP ITI Counselling Dates
- UP ITI Merit List
- UP ITI Date Sheet
- UP ITI Admit Card
- UP ITI Result
- UP ITI Scholarship
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement