-->

May 21, 2016

10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी - जानिये!!!

10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी - जानिये!!!

दोस्तों, आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति समाज में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है | हांलाकि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर सभी आदतें अच्छी नहीं हो सकती है न ही अच्छी आदतों को अलग से डाला जा सकता है , परन्तु कुछ अच्छी आदतों को ग्रहण किया जा सकता है और कुछ बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास किया जा सकता है | 

यहाँ पर बात आपकी आदतें जैसे साइकिल चलाना ,वाद्य बजाना या विडियो गेम खेलना इस तरह की आदतों की बात नहीं की जा रही है | यहाँ पर बात उन आदतों की जा रही जो आपको दुनिया का सामना करने में और समाज के एक ज़िम्मेदार , इज्ज़तदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति बनने में सहायता प्रदान करती है  |


आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 10 ऐसी आदतों के बारें में बताएंगे जो आपकी ज़िन्दगी बदलने में मदद प्राप्त करेंगी और आप एक कामयाब इंसान बन सकेंगे | ये 10 आदतें कुछ इस प्रकार है |


ये 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी-

1.पढ़ने और सीखना कभी न छोड़ें-

आप जिंदगी में जितना अधिक पढ़ेंगे और सीखेंगे उतने अधिक विचार आपके दिमाग में आएंगे | इसके अलावा आप कई ऐसी भी बातें  सीख पाएंगे जो आपको अधिक समर्थ और ज्ञानी बनाने में मदद प्राप्त करती है | आपके ज्ञान के लिए केवल विद्यालय की किताबें पढ़ने से नहीं प्राप्त करना चाहिए उसके लिए आपको और भी तरीकें अपनाने होंगे जिनसे आप ज्ञान अर्जित कर सके | जैसे अलग से ज्ञान लेने के लिए आप डेली न्यूज़पेपर , टीवी समाचार , इंटरनेट , मोटिवेशनल बुक्स तथा अन्य माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है |
2.मिलकर काम करने की आदत डालें-

आज की तकीनीकी के समय में दुनिया बहुत छोटी हो गयी है | एक कामयाब इंसान बनने के लिए दूसरों के साथ मिल कर काम करने की आदत डालनी चाहिए तथा उनकी कमियों के साथ उन्हें अपनाने की भी समझदारी होनी चाहिए | आपके अंदर न केवल उनकी विचारधाराओं को बर्दाश्त करने की बल्कि उन्हें और लोगों की भावनाएं और विचारों को भी समझने की कला होनी चाहिए |


3.शांत रहने की आदत डालें-

आज कल के अति प्रतिस्पर्धी, स्वयं सेवी युग में बहस या झगड़ा को शांत रहकर सुलझाएं |  इस प्रकार से आपके समक्ष ज्यादा समस्या नहीं उत्पन्न होंगी और जिससे आपके अंदर गुस्सा और चिढ़ जैसी भावनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी , इस तरह से आप अपने अंदर कोई तनाव भी नहीं महसूस करेंगे | इस प्रकार से आप शांत स्वभाव से आप सफलता की ओर आसानी से अग्रसर हो सकेंगे |

4.स्वयं को प्रस्तुत करने की क्षमता-

समाज में बहुत से ऐसे लोग होते है जो स्वयं को प्रस्तुत नहीं कर पाते है अपनी बात को सही तरीके से प्रस्तुत करने में समस्या आती है और यह कभी-कभी असफलता का भी एक कारण बन जाता है | अपने जीवन में सफलता प्राप्ति हेतु स्वयं को या स्वयं की बात को शत-प्रतिशत प्रस्तुत करने की आदत होनी चाहिए |


5.माफ़ी मांगना और माफ़ करना-

सभी को यह पता है कि प्रत्येक व्यक्ति से कोई न कोई गलती जरूर होती है इसलिए माफ़ी मांगने तथा  औरों को माफ़ करने में किसी भी प्रकार की मन में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए | सत्यता यह है कि माफ़ी मांगना और माफ़ करना दोनों ही बहादुरी का प्रदर्शन है | इस लिए गलती करने पर माफ़ी मांगने में संकोच न करें और दूसरों की भी गलती माफ़ करें |

6.दयाभाव रखें तथा मददगार बने-

बिना किसी लाभ को सोचें दया दिखाना न केवल एक अच्छा कार्य है अपितु किसी की ज़िन्दगी को छूने का एक साधन भी है | इसलिए जब भी मौका मिले लोगो की मदद करना चाहिए | ऐसा करने में आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपको पसंद भी करेंगे |


7.सकारात्मक सोच रखें-

किसी के भी जीवन में सब कुछ हमेशा अच्छा नहीं होता है | लेकिन सब कुछ बुरा भी नहीं हो सकता है | जीवन अच्छे और बुरे अनुभवों का संगम है | यदि आप जीवन के नकरात्मक विचारों को त्यागकर सकरात्मक विचारों पर फोकस करेंगे तो आप स्वयं बहुत अच्छा महसूस करेंगे और एक सकारात्मक सोच रखेंगे | सकरात्मक विचारों के द्वारा आपको दुनिया भर के दुःख , तनाव और द्वेष से बचने में मदद प्राप्त होगी |

8.जीवों से लगाव तथा वातावरण सुरक्षा का भाव-

पूरी दुनिया को पता है कि हमारे पास रहने के लिए केवल पृथ्वी ग्रह ही है | इसलिए हम सब को मिलकर इसकी भी सुरक्षा पर फोकस करना अति आवश्यक है | इसके अतरिक्त हमें पृथ्वी के पेड़,जानवरों और वातावरण की सुरक्षा का भी ध्यान रखना हमारा कर्तव्य होना चाहिए |


9.स्वयं की तथा आस-पास की साफ-सफाई रखें-

हमें साफ-सफाई पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है | स्वयं साफ-सुथरे रहें और आस-पास गंदगी न होने दें | यदि आप ऐसा रखते है तो आप इस तरह से साफ़ , स्वस्थ और खुश रहेंगे  , और आप आस-पास होने वाली गंदगी तथा बिमारियों से भी बच सकेंगे |

10.आत्मविश्वास रखें-

अपने अंदर कभी भी आत्मविश्वास की कमी न होने दें , हरदम आत्मविश्वासी रहें | कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थितियां भी आ जाती है जिससे हमारा आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और हम तनाव में आ जाते है | इसलिए कभी अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें परिस्थियां कैसी भी हो उनका सामना करें | आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए घरवालों, किसी पथप्रदर्शक या मोटिवेशनल बुक्स के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकते है |


दोस्तों, उपरोक्त बताई गई 10 आदतों के माध्यम से अब आपको ज़िन्दगी बदलने में जरूर मदद प्राप्त होगी | यदि अभी भी आपके मन में कोई समस्या आ विचार आ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचारों को जरूर व्यक्त करें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |

यदि आप इस तरह की अनेको और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित प्राप्त होंगी | आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |







Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box