-->

Jan 19, 2018

आज से बैंकिंग सर्विस हो जाएगी महंगी पासबुक अपडेट का भी लगेगा शुल्क

आज से बैंकिंग सर्विस हो जाएगी महंगी पासबुक अपडेट का भी लगेगा शुल्क
बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था हैं ,जिसमें लोग अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने हेतु जमा करते है ,और आवश्यकतानुसार समय-समय पर निकालते हैं ,परन्तु हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से सभी  सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक शाखाओं में दी जाने वाली सेवाओं हेतु शुल्क लेने का प्राविधान बनाया गया है ,अब तक इन सुविधाओं के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था ।

इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं सम्मिलित हैं , इसके साथ-साथ  पासबुक अपडेट करने पर शुल्क निर्धारित किया गया है , इस प्रकार की सुविधाओं पर बैंक द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बैंकों द्वारा दी जानें वाली इन सुविधाओं पर लगेगा शुल्क
बैंक द्वारा पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन देना पड़ता था ,आवेदन के पश्चात चेक निशुल्क प्राप्त हो जाती थी ,परन्तु आगामी 20 जनवरी से इन सभी कार्यो हेतु आपसे शुल्क लिया जायेगा इसके साथ-साथ किसी दूसरी शाखा में जाकर बैंकिंग सेवा लेने पर भी अलग से शुल्क लिया जाएगा । शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी लगायी जाएगी | यह सभी शुल्क आपके खाते से लिए जायेंगे |


इन प्रक्रियाओ पर लगेगा शुल्क
1.बैंक में पासबुक अपडेट कराने पर शुल्क 10 रु० आपके खाते से ले लिए जायेंगे |

2. 25 रुपए का शुल्क बैलेंस स्टेटमेंट प्राप्त करनें हेतु देना होगा |

3.चेक बुक आवेदन करने आवेदन करने पर शुल्क के रूप में  25 रुपए देने होंगे |

4.हस्ताक्षर वेरिफिकेशन कराने पर 50 रुपए लिए जायेंगे |

5.ऋण से सम्बंधित प्रमाणपत्र प्राप्ति हेतु 50 रुपए लगेंगे.

6.अपने खाते से मोबाइल नंबर अपडेशन हेतु  25 रुपए लगेंगे |

7.केवाईसी अपडेशन के लिए 25 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा |


8.पासबुक खो अथवा किसी कारणवश डुप्लीकेट पासबुक प्राप्त करने के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जायेगा |

9.डेबिट कार्ड आवेदन के लिए 25 रुपए देने होंगे |

10.फंड ट्रांस्फर, नेफ्ट ,आरटीजीएस हेतु 25 रुपए चार्ज किया जाएगा |

11.2 लाख से अधिक राशि को नेफ्ट ,आरटीजीएस करनें पर 50 रुपए का चार्ज देय होगा |

12.चेक विड्राल में सेल्फ चेक के माध्यम से अधिकतम 50 हजार रुपए तक निकाले जा सकेंगे जिसके लिए 10 रुपए का चार्ज देय होगा |


13.कैश डिपाजिट, CA/CC/OD अकाउंट पर यदि एक दिन का ट्रांजैक्शन 25 हजार रुपए से ज्यादा का होता है तो 2.50 रुपए देने होंगे |

14.कैश डिपाजिट, CA/CC/OD और SB अकाउंट से अधिकतम 2 लाख रुपए तक डिपाजिट किया जा सकता है |

15.सेविंग अकाउंट पर प्रत्येक दिन 50 हजार रुपए तक के ट्रांजैक्शन मुफ्त होंगे, जबकि 50 हजार से अधिक होने पर 2.50 रुपए चार्ज किया जायेगा |

16.DD/PO/ECS प्राप्त करवाने पर 25 रुपए लगेंगे वहीं चेक डिपाजिट करने पर 10 रु प्रति चेक चार्ज किया जायेगा |

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ,नए शुल्कों को लेकर आंतरिक आदेश मिल चुके हैं । 'हम रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं । नियमों के अनुसार संबंधित बैंक का बोर्ड सभी मानकों को जांचकर सेवाओं पर लगाए जाने वाले शुल्क का फैसला लेता है । बोर्ड से मुहर लगने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाता है ।


बैंकों द्वारा शुल्क लिए जाने पर निंदा
कानून और कर क्षेत्र के जानकारों ने इस प्रकार उठाये गए कदम की निंदा की है ,उनका कहना है कि, बैंक एकतरफा तरीके से ऐसा फैसला ले रहे हैं, जिससे आम लोगों पर बुरा असर पड़ेगा, जनता पहले ही अधिक करों, कम ब्याज दरों और बढ़ती कीमतों से परेशान है ।

मित्रों,यहाँ हमनें आपको बैंकों में 20 जनवरी से लिए जाने वाले शुल्क के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box