-->

Jan 5, 2018

ये हैं देश के तेज तर्रार IAS अफसर जो इस साल रहे खूब चर्चा में- आप भी जाने

ये हैं देश के तेज तर्रार IAS अफसर जो इस साल रहे खूब चर्चा में- आप भी जाने
देश भविष्य की सुरक्षा और प्रतिष्ठापूर्ण करियर की दृष्टि से सिविल सेवाओं में हमेशा युवा वर्ग का आकर्षण रहा  है । देश की नीतियों के निर्माण और उसके कार्यान्वयन सिविल सेवकों द्वारा की जाती है | देश के अलग-अलग हिस्से में कई ऐसे चर्चित अधिकारी हैं ,जो अपने-अपने स्तर पर परिवर्तन की इबारत लिख देते है ।

आईएएस अधिकारी  देश-प्रदेश के बड़े से बड़े पदों तक पहुंचते हैं , परन्तु लोगों के हित में काम करते दिखते हैं | अच्छे कार्य करने का कारण लोगो द्वारा सम्मान के पात्र बनते है | ऐसे ही आईएएस अधिकारी ,जो 2017 में चर्चा में रहे , जिनके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


1.सौरभ जोरवाल
सौरभ जोरवाल वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है | सौरभ जी ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है और यह जयपुर के रहने वाले हैं | सौरभ जी बिहार के सहरसा जिले में एसडीओ सदर का पदभार ग्रहण किया | यहाँ इन्होने 33 वर्ष से बाद रहे अतिक्रमण को हटवाया कर ,उस स्थान पर सुपर मार्केट का निर्माण करवाया | इस अतिक्रमण को हटाने में सबसे अहम् बात यह है ,कि अतिक्रमण को हटाने में लोगो के साथ किसी प्रकार की कोई जबरजस्ती नहीं की गयी ,जबकि लोगो ने स्वयं ही सहयोग किया |


सौरभ जी के अनुसार ,जब वह पहली बार सब्जी मंडी आये थे ,उस समय एक सायकिल खड़ी करने की जगह नहीं थी | सौरभ जी ने लोगो से बात की ,लोगो ने भी उनकी बात मानी ,और पूर्ण रूप से सहयोग किया | डीएम और जिला प्रशासन की मदद से उनके लिए सुपर मार्केट का निर्माण हुआ | सहरसा में पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी थी , इसके लिए उन्होंने गूगल मैप का प्रयोग किया और शहर की पानी निकासी की समस्या दूर कर दीं ,अपने इस कार्य के कारण सौरभ जी अत्यधिक चर्चा में रहे |


2.अवनीश कुमार शरण
अवनीश कुमार शरण वर्ष -2009 बैच के आईएएस अधिकारी है | वर्ष 2017 में उन्हें बलरामपुर में जिलाधिकारी का पदभार दिया गया | अवनीश जी ने एक ऐसा कार्य किया ,जो वास्तव में प्रशंसनीय है | उन्होंने अपनी बच्ची का एडमिशन बलरामपुर के सरकारी स्कूल में करवाया, इसके पश्चात अवनीश जी अपनी बेटी के साथ सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाते दिखे, खाना खाते हुए इनकी फोटो वायरल हुई, जिसे देखकर लोगो ने काफी प्रशंसा की | अवनीश ने अपनी इस पहल पर कहा था कि, यह  बात मीडिया के लिए एक खबर हो सकती है, लेकिन मेरे लिए तो सिर्फ एक कर्तव्य है | अवनीश ने इससे पहले अपनी बच्ची को एक साल तक आंगनबाड़ी में भी पढ़ने के लिए भेजा था |



3. अशोक खेमका
अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है | यह मूलरूप से कोलकाता के निवासी है | अशोक खेमका ने आईआईटी खड़गपुर और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ंडामेंटल रिसर्च में पढ़ाई की है | अशोक जी अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध है | इसी ईमानदारी के कारण इनका स्थानांतरण नवम्बर 2017 में 51वीं बार हुआ ,और इन्हें सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण विभाग से युवा एवं खेल मामलों के विभाग में भेज दिया गया था |


4.सुरेंद्र कुमार सोलंकी
सुरेंद्र कुमार सोलंकी वर्ष 2004 बैच के आईएएस अधिकारी है | वर्ष 2016 में  उन्होंने एक 9 साल की अनाथ बच्ची को गोद ले लिया था | एक जाँच के दौरान उन्हें इस बच्ची के बारे में पता चला कि, इस बच्ची के मां-बाप नहीं हैं ,और अपनी चाची से अपनी जान बचाने के लिए वो घर छोड़कर भाग आई थी | सुरेंद्र जी ने आईआईटी बॉम्बे और राजीविका की मदद से महिलाओं के स्वयं सहायता का निर्माण किया था ,और  यहाँ की महिलाओं को सोलर लैंप बनाने की ट्रेनिंग दिलवाई |


इसके बाद इन लैंप्स को स्टूडेंट्स और पिछड़े इलाकों में निवास करने वाले लोगों को सस्ती दरों पर बेचा गया , इस कार्य का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला ,इसके माध्यम से गावं की अनेक गरीब महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो गया | सुरेन्द्र जी के इस प्रसंसनीय कार्य के लिए प्रधानमत्री द्वारा सम्मानित किया गया था |


5. स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल जी का जन्म 19 जून 1977 को दार्जलिंग में हुआ था | स्मिता सभरवाल वर्ष 2001 बैच की आईएएस अधिकारी है ,वर्ष 2011 में करीमनगर जिले की जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया | इन्होने हेल्थ केयर सेक्टर में अम्माललानाप्रोजेक्‍ट का शुभारम्भ किया ,और इस प्रोजेक्‍ट की सफलता के कारण स्मिता को प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया था |


मित्रों,यहाँ हमने आपको वर्ष 2017 में चर्चित आईएएस अधिकारयों के बारे में बताया | आप इनसे प्रेरणा ले सकते हैं और अपनी तैयारी को मूर्त रूप दे सकते हैं, यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रह है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box