-->

Jan 4, 2018

UGC नेट 2017 का रिजल्ट जारी -आप भी ऑनलाइन चेक करे

UGC नेट 2017 का रिजल्ट जारी -आप भी ऑनलाइन चेक करे
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा यूजीसी नेट 2017 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए | छात्र परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स cbsenet.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं | इससे पूर्व में कहा जा रहा था कि ,परिणाम जनवरी के दूसरे सप्‍ताह तक आएंगे ,परन्तु यह परिणाम 2 जनवरी के देर रात्रि को जारी कर दिए गये | सीबीएसई बोर्ड ने 5 नवंबर 2017 को नेट 2017 परीक्षा का आयोजन किया था | इसके बारे में आपको विस्तार से इस पेज पर बता रहें है |

युजीसी नेट 2017 के परीक्षा परिणाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2017 नवंबर का रिजल्ट जारी कर दिया | इस परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2017 को किया गया था | परीक्षा के परिणाम सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं | यह परीक्षा लगभग नौ लाख प्रतियोगियों ने दी थी | इस बार 84 विषयों के लिए परीक्षा हुई थी |  


प्रतियोगी www.cbsenet.nic.in.पर अपने परिणाम देख सकते हैं , इसके लिए सबसे पहले एप्‍लीकेशन नंबर और फिर रोल नंबर डाले , साथ में एडमिट कार्ड पर अंकित जन्‍म तिथि डालनी होगी और परिणाम आपके सामने आ जाएगा |


परीक्षा में सम्मिलित प्रतिभागी
इस बार युजीसी नेट परीक्षा में लगभग  9.30 लाख प्रतिभागी पंजीकृत हए थे । परीक्षा का आयोजन 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों में किया गया था | सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस परीक्षा में पुरुषो की संख्या  409439 , महिलाओं की 5,19,557 और 3 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था | जिनमें से 75 फीसदी ने परीक्षा दी । दिव्यांग छात्रों के पेपर-I और पेपर-II में 25 मिनट्स जबकि पेपर-III में 50 मिनट्स अतिरिक्त दिए गए थे | 


पास होने वाले प्रतियोगियों को यूजीसी नेट ब्‍यूरो की ओर से सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे | इसके लिए यूजीसी नेट ब्‍यूरो के प्रमुख से संपर्क किया जा सकता है | यूजीसी की ओर से इस बार सीबीएसई ने नेट की परीक्षा आयोजित की थी | यूजीसी के दिशा निर्देश के अनुसार , कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना आवश्यक है |


दोस्तों,यहाँ आपको हमनें यूजीसी नेट 2017 के परीक्षा परिणाम के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रशन आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गुई प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Direct Link of UGC NET Result >>>>> Check Here





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box