-->

Feb 7, 2018

आधार कार्ड से जुडी ये नयी खबर आप भी जान ले - आ सकती है आपके काम

आधार कार्ड से जुडी ये नयी खबर आप भी जान ले
आधार कार्ड एक अति विशिष्ट पहचान पत्र है ,जिसमें 12 अंकों का अद्वितीय पहचान संख्या अंकित होती है | सरकार ने सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड रखना अनिवार्य कर दिया है | वर्तमान में आधार कार्ड का उपयोग लगभग सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यो में व्यक्तिगत पहचान के रूप में प्रयोग किया जाता है ,तथा यह सम्पूर्ण भारत में वैद्य है |

हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड को प्लास्टिक या लेमिनेटेड ना कराये जाने के निर्देश दिए है ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


यूआईडीएआई द्वारा जारी हुए निर्देश
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  ने सभी लोगो को निर्देशित किया है ,कि वह अपने आधार कार्ड को लेमिनेटेड या प्लास्टिक वाले कार्ड न बनवाए और ना ही इनका प्रयोग करें , क्योंकि अनाधिकृत छपाई से क्यूआर कोड कार्य करना बंद कर सकता है ,और बिना आपकी सहमति के आपकी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक हो सकती है ।

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार आधार कार्ड या इसका कटा हुआ भाग, सामान्य कागज अथवा इंटरनेट से निकाला गया संस्करण या एम आधार पूरी तरह वैध है । यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है ,कि प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड का आमतौर पर क्यूआर कोड के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता ,और अनाधिकृत छपाई के दौरान यह कोर्ड काम करना बंद कर देता है।

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ अजय भूषण पांडे के अनुसार , प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड पूरी तरह अनावश्यक व बर्बादी है ,क्योंकि इन्टरनेट द्वारा डाउनलोड किया हुआ सामान्य कागज पर प्रकाशित आधार कार्ड या ‘एम आधार’ पूरी तरह वैध है ,और यह सभी स्थानों पर प्रयोग के लिए वैध है । स्मार्ट या प्लास्टिक आधार कार्ड का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है ।



मित्रों, यहाँ हमनें आपको यूआईडीएआई द्वारा जारी हुए निर्देश के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी न्यूज़ प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box