-->

Feb 9, 2018

हमारी रेल में हॉर्न के भी अर्थ होते हैं, क्या आप जानते हैं - पढ़े दिलचस्प जानकारी

हमारी रेल में हॉर्न के भी अर्थ होते हैं, क्या आप जानते हैं
भारतीय रेलवे भारत में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जो 119,630 किमी से अधिक है । यह भारत में रहने वाले लोगों के लिए परिवहन का सबसे आसान और सस्ता तरीका है | भारत में  कुल 18 रेल ज़ोन 73 प्रभाग हैं । भारत में कुल 7,216 रेलवे स्टेशन हैं |

लगभग हम सभी लोगो ने ट्रेन के हॉर्न को सुना होगा, ट्रेन में जितनी बार हॉर्न बजता है, उसका एक अर्थ होता है | ट्रेन में हॉर्न के माध्यम से ट्रेन चालक और गार्ड के मध्य तालमेल स्थापित होता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


1.एक बार छोटा हॉर्न बजनें पर
यदि ड्राइवर द्वारा एक बार छोटा हॉर्न बजाया जाता है, तो इसका अर्थ है, कि ट्रेन यार्ड में जाने के लिये तैयार है, यार्ड में ट्रेन की  सफाई और धुलाई की जाती है ।

2.दो बार छोटे हॉर्न बजने पर  
यदि चालक द्वारा दो बार छोटा हॉर्न बजाया जा रहा है, तो इसका अर्थ वह गार्ड से ट्रेन चलाने के लिये संकेत मांग रहा है।

3.तीन बार छोटे हॉर्न बजने पर
यदि  ट्रेन चलाते वक्त अगर चालक द्वारा  तीन बार छोटे हॉर्न बजाया गया है,  तो इसका अर्थ  है, कि  गाड़ी अपना नियंत्रण खो चुकी है, तथा गार्ड अपने डिब्बे में लगे वैक्युम ब्रेक का प्रयोग कर ट्रेन को रोके ।


4.चार बार छोटे हॉर्न बजनें पर
यदि ट्रेन चलते हुए सफ़र में अचानक रुक जाती है, और चालक द्वारा चार बार छोटा हॉर्न बजाया जा गया है, तो इसका मतलब इंजन में तकनीकी खराबी आ चुकी है, अथवा आगे कोई दुर्घटना हो गई है, जिसके कारण ट्रेन आगे नहीं जा सकती ।

5.एक लम्बा और एक छोटा हॉर्न बजानें पर  
यदि ट्रेन चालक द्वारा एक लम्बा और एक छोटा हॉर्न दिया जा रहा है, तो इसका अर्थ है, कि चालक द्वारा गार्ड को संकेत दिया जा रहा है, कि ट्रेन चलने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम की जाँच कर लें |

6.दो लम्बा और दो छोटा हॉर्न बजने पर
ड्राइवर गार्ड को इंजन पर बुलाने के लिए ट्रेन ड्राईवर द्वारा दो लम्बे  और दो छोटे हॉर्न बजाता है ।

7.लगातार लम्बा हॉर्न बजानें पर  
यदि चालक द्वारा लगातार लम्बा हॉर्न बजाया जा रहा है तो, इसका मतलब ट्रेन नॉनस्टाप स्टेशन को क्रास कर रही है।


8.रुक-रुक कर लम्बा हॉर्न बजानें पर  
यदि चालक रुक-रुक कर लम्बा हॉर्न दिया जा रहा है तो, इसका मतलब ट्रेन किसी रेलवे क्रासिंग को क्रास कर रही है, और सड़क मार्ग पर चलने वाले लोगो को सतर्क कर रही है।

9.एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा हॉर्न बजनें  पर  
यदि चालक द्वारा एक लम्बा, एक छोटा फिर से एक लम्बा, एक छोटा हॉर्न दे रहा है, तो इसका अर्थ है, कि ट्रेन विभाजित हो चुकी है ।

10.दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न बजानें पर
किसी यात्री अथवा गार्ड द्वारा  ट्रेन की इमरजेंसी चैन खीचे जाने पर, चालक द्वारा दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न दिया जाता है |

11.: बार छोटे हॉर्न बजानें पर
यदि ट्रेन चालक द्वारा छ: बार छोटे हॉर्न दिया जा रहा है, तो इसका मतलब, किसी तरह का कोई बड़ा खतरा होने की संभावना है |

मित्रों, यहाँ आपको हमनें ट्रेन चालक द्वारा अलग-अलग हॉर्न बजाये जाने पर, उनके अर्थो के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है ,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |

  


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box