-->

Feb 8, 2018

क्या आप जानते हैं कि Railway Counter से निकाले गए ट्रेन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें


 Railway Counter से निकाले गए ट्रेन टिकट को कैंसिल कैसे करें
देश तेजी से डिजिटल युग की तरफ बढ़ रहा है, नोट बंदी से लेकर कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है | इन्टरनेट के माध्यम से रेलवे टिकट बुक और निरस्त किया जा सकता है, आज के समय में अधिकांश लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते है, परन्तु अभी तक काउन्टर से प्राप्त टिकट काउन्टर से निरस्त हो सकती थी, पर वर्तमान में काउन्टर से प्राप्त टिकट को ऑनलाइन निरस्त किया जा सकता है | काउन्टर से प्राप्त टिकट आप ऑनलाइन कैसे निरस्त कर सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज विस्तार से बता रहें है |


काउन्टर से प्राप्त टिकट ऑनलाइन निरस्त करने हेतु
यदि आपने रेलवे काउंटर से रिजर्वेशन करवाया है, और किसी कारणवश उसे निरस्त करवाना चाहते है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको टिकट कैंसिलेशन के लिए रेलवे स्‍टेशन नहीं जाना होगा, और आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवा सकते हैं । इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑप्‍शन उपलब्ध है, हालांकि ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन के लिए आपके द्वारा टिकट बुकिंग के वक्‍त मोबाइल नंबर दिया जाना आवश्यक है, साथ ही आपको आईआरसीटीसी के कुछ नियमो का पालन करना होगा |


ऑनलाइन टिकट निरस्त करने हेतु आवश्यक स्टेप्स

1.ट्रैन टिकट को ऑनलाइन निरस्त करने हेतु आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट जाना होगा ।

2.यहाँ आपको काउंटर  टिकट  कैंसलेशन आप्शन पर क्लिक करना होगा ।

3.इसके बाद आपको अपना टिकट का पीएनआर और ट्रेन नंबर अंकित करने के पश्चात सबमिट पर क्लिक करें।

4.अब आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर भेजा जायेगा, जो आपने टिकट फॉर्म में अंकित किया था ।

5.OTP अंकित करने के पश्चात आपके टिकट की पूरी डिटेल्स आ जाएगी ।


6.अब आप इसको कैंसिल कर सकते है ।

7.टिकट कैंसिल होने के बाद आपको एक मैसेज के माध्यम से अवगत कराया जायेगा, जिसमे रिफंड अमाउंट दिया गया होगा ।

8.यह रिफंड अमाउंट ट्रैन छूटने के चार घंटे पहले आप किसी रेलवे railwayReservation Railway Counter से कलेक्ट कर सकते है ।

दोस्तों ,यहाँ आपको हमनें काउन्टर से प्राप्त टिकट को ऑनलाइन निरस्त करनें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्याक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी  प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box